scorecardresearch
 

लखनऊ एयरपोर्ट पर डस्टबिन में मिला 36 लाख का सोना, कस्टम अधिकारी भी रह गए दंग

डस्टबिन में 36 लाख का गोल्ड मिले तो चौंकना स्वाभाविक है. कुछ ऐसा ही हुआ लखनऊ एयरपोर्ट पर. अब इस मामले की कड़ाई से जांच की जा रही है कि आखिर इसके पीछे कौन है. 

Advertisement
X
डस्टबिन में मिला सोना
डस्टबिन में मिला सोना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारी उस वक्त चौंक गए, जब उन्होंने डस्टबिन में सोना देखा. कूड़ेदान में 6 सोने की छड़ें थीं. इसकी कीमत 36.60 लाख रुपये बताई जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि सोने की छड़ें काली पॉलिथीन में ब्लैक टेप में लपेटकर रखी गई थीं. माना जा रहा है कि किसी तस्कर ने अधिकारियों के आंख में धूल झोंकने के लिए सोने को इस तरह डस्टबिन में छिपाया था. अभी तक किसी ने इस सोने पर अपना हक नहीं जताया है. मामले की जांच की जा रही है.

कुछ महीने पहले चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का एक और मामला सामने आया था. मस्कट से लखनऊ आने वाली फ्लाइट से आने वाले एक यात्री के पास से 3149.28 ग्राम के सोने के बिस्किट बरामद किया गया था. पकड़े गए सोने की बाजार में कुल कीमत लगभग दो करोड़ रुपए बताई गई थी. सोने के बिस्किट को काले टेप में लपेटा गया था. जिससे बिस्किट हिले-डोले नहीं और बिस्किट एक साथ छोटे आकार में आ जाए.

Advertisement

बता दें कि चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तस्करी का माल पकड़ने के लिए अत्याधुनिक स्कैनर लगे हैं. इसके बाद भी तस्कर नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. कस्टम डिपार्टमेंट की टीम लगातार सोने की तस्करी के बदलते ट्रेंड का विश्लेषण करती रहती है.

 

Advertisement
Advertisement