scorecardresearch
 

लखनऊः जयमाला से पहले शादी में पहुंची दूल्हे की प्रेमिका, प्रेमी को ले गई साथ

यूपी के उन्नाव जिले में रहने वाला दूल्हा बारात लेकर लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के खानपुर मऊ गांव पहुंचा था. वहां शादी का मंडप सजा था. फेरों से पहले जब वर-वधु एक दूसरे को जयमाला डालने जा रहे थे, ठीक उसी वक्त फिल्मी अंदाज में वहां एक लड़की ने एंट्री मारी.

Advertisement
X
जयमाला से ठीक पहले प्रेमिका दुल्हे को साथ ले गई
जयमाला से ठीक पहले प्रेमिका दुल्हे को साथ ले गई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उन्नाव से लखनऊ के गांव में गई थी बारात
  • दूल्हे की प्रेमिका ने शादी में जाकर किया हंगामा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची एक बारात में जयमाला के दौरान दूल्हे की प्रेमिका जा पहुंची और वहां जमकर हंगामा किया. प्रेमिका ने अपने प्रेमी की शादी रुकवा दी और उसे कार में बैठाकर अपने साथ ले गई. इस घटनाक्रम के बाद बारात को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

जानकारी के मुताबिक यूपी के उन्नाव जिले में रहने वाला दूल्हा बारात लेकर लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के खानपुर मऊ गांव पहुंचा था. वहां शादी का मंडप सजा था. फेरों से पहले जब वर-वधु एक दूसरे को जयमाला डालने जा रहे थे, ठीक उसी वक्त फिल्मी अंदाज में वहां एक लड़की ने एंट्री मारी. जिसे देखकर दूल्हे के होश उड़ गए.

देखें: आजतक LIVE TV

दरअसल, वो लड़की दूल्हे की प्रेमिका थी. उसने शादी समारोह में पहुंचकर तेज आवाज में दूल्हे को खरी-खोटी सुनाई. लड़की ने कुछ कोर्ट के कागज भी लोगों को दिखाए. इसके बाद वो दूल्हे को अपने साथ कार में बैठा कर ले गई. इस वजह से पूरी बारात बैरंग वापस लौट गई. 

हालांकि वधु के पिता रामेश्वरम के मुताबिक दूल्हे और उस लड़की के बीच हमारे परिवार के समक्ष समझौता हो गया है और अभी शादी टाल दी गई है. इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. पुलिस के मुताबिक इस संबंध में कोई शिकायत थाने पर नहीं आई है. ना ही किसी ने कोई तहरीर दी है. ऐसी कोई तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement