scorecardresearch
 

हाथ पर गुदवाया जिसके नाम का टैटू, प्रेमिका ने उसी को बेरहमी से मार डाला, मसूरी के होम स्टे में हुई हत्या की कहानी

उत्तराखंड के मसूरी में होम स्टे में कुदरत नाम की लड़की ने अपने प्रेमी की गला रेतकर हत्या कर दी. कुदरत ने जिस हाथ पर प्रेमी का नाम गुदवाया था, उसी से प्रेमी की जान ले ली. दरअसल, कुदरत और उसका प्रेमी अलग-अलग समुदाय से थे. कपिल ने जब शादी से इनकार किया तो कुदरत ने अपने भाई के साथ हत्या की साजिश रच डाली.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तराखंड के मसूरी में एक युवक की होम स्टे में गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस मामले में जब पुलिस ने छानबीन की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को प्रेम प्रसंग के चलते अंजाम दिया गया. मृतक कपिल चौधरी की प्रेमिका ही इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है. कपिल ने उसे शादी से इनकार कर दिया था, इसी से नाराज होकर प्रेमिका ने साजिश रची और मसूरी के होम स्टे में हत्या कर दी.

दरअसल, मसूरी पुलिस को रविवार को सूचना मिली थी कि भट्टा गांव में स्थित होम स्टे के रूम में एक युवक की लाश खून से लथपथ पड़ी है. इसके बाद मसूरी में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. शव की शिनाख्त रुड़की निवासी और 24 वर्षीय कपिल चौधरी के रूप में हुई. कपिल के पिता यूपी पुलिस में दारोगा हैं.

यह भी पढ़ेंः यूपी पुलिस में दारोगा के बेटे का मसूरी में कत्ल, होम-स्टे में मिली लाश

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और एक युवती सहित दो आरोपियों को हरिद्वार से पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी युवती कुदरत ने बताया कि दो साल पहले दिल्ली में उसकी कपिल से जान पहचान हुई थी. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया, लेकिन जब शादी की बात की तो कपिल ने इनकार कर दिया. इसी बात से नाराज होकर कुदरत ने अपने भाई अब्दुल्ला के साथ मिलकर कपिल की हत्या की साजिश रची और मसूरी को होम स्टे में उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
'कुदरत' का इंतकाम... जिस हाथ पर गुदवाया प्रेमी का नाम, उसी से उतारा मौत के घाट
घटना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस व मौजूद लोग.

दोनों अलग-अलग समुदाय से रखते थे ताल्लुक

कुदरत और कपिल दोनों अलग-अलग समुदाय से थे. इसके चलते कपिल ने शादी से इनकार कर दिया. कुदरत मुस्लिम है और कपिल हिंदू था. पुलिस को छानबीन में पता चला कि कुदरत ने अपने परिवार में कपिल का नाम सलमान बताया था. हालांकि कपिल के घर में यह बात पता थी कि कुदरत अलग समुदाय से है. इसके चलते घरवालों ने शादी से इनकार किया, लेकिन कुदरत इस बात से नाराज हो गई और कपिल की हत्या की साजिश रच डाली. कुदरत ने अपने हाथ पर कपिल का नाम भी गुदवा रखा था.

'कुदरत' का इंतकाम... जिस हाथ पर गुदवाया प्रेमी का नाम, उसी से उतारा मौत के घाट
कुदरत ने अपने हाथ पर गुदवा रखा था प्रेमी कपिल का नाम.

होम स्टे में रुके थे कपिल, अब्दुल्ला और कुदरत

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि मृतक कपिल रुड़की का रहने वाला था. कपिल के पिता यूपी पुलिस में दारोगा हैं. कपिल की प्रेमिका कुदरत और कुदरत के भाई अब्दुल्ला ने कपिल को घुमाने के बहाने पर हरिद्वार बुलाया. इसके बाद हरिद्वार से तीनों कपिल की गाड़ी से मसूरी पहुंचे और रात में मसूरी में ही रुक गए. वहां एक बार फिर कुदरत ने कपिल से शादी की बात कही.

कपिल ने अलग धर्म का होने की बात कहकर शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद देर रात जब कपिल सोया था तो कुदरत और अब्दुल्ला ने कपिल का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को बेड में छिपाकर कपिल की गाड़ी से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने कुदरत और अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

(रिपोर्टः सागर शर्मा)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement