scorecardresearch
 

गुरुग्राम के पब में बाउंसरों ने की शख्स की पिटाई, जबड़ा टूटा-एक आंख की रोशनी भी गई

मामला गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित में स्थित एक पब का है. आरोप है कि सेक्टर 28 के रहने वाले एक शख्स के साथ यहां के बाउंसरों और मालिक ने पिटाई कर दी. इतना ही नहीं शख्स की महिला मित्र के साथ भी बदसलूकी की गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

गुरुग्राम के एक पब में बाउंसरों ने 33 साल के एक शख्स की पिटाई कर दी. बाउंसरों ने शख्स को इतना पीटा की उसकी एक आंख की रोशनी तक चली गई. पीड़ित शख्स का दावा है कि बाउंसरों ने उसके साथ पब में मौजूद महिला मित्र के साथ बदसलूकी भी की. 

मामला गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित में स्थित एक पब का है. शिकायत के मुताबिक, सुमेर सिंह विज सेक्टर 28 का रहने वाला है. वह शनिवार रात को सेक्टर 29 स्थित एक बार में गया था. वहां उसने कुछ खाना और ड्रिंक्स ऑर्डर किया. 

सुमेर सिंह के मुताबिक, मुझ पर अचानक से बार के स्टाफ और मालिक ने हमला कर दिया. मुझे 8-10 लोगों ने मारा. मुझे मुक्के मारे गए. इसके बाद जमीन पर गिरा दिया गया. जब मैं गिर गया, तो मेरे चेहरे पर भी हमला किया गया. सुमेर का दावा है कि बाउंसरों ने चाकू और फॉर्क से भी हमला किया. 

सुमेर ने बताया, मेरी बाईं आंख की रोशनी पूरी तरह से चली गई है और मैं अपने बाएं कान से सुन नहीं पा रहा हूं. मेरा चेहरा सूज गया है और मेरे पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. शिकायत के मुताबिक, उसकी दाईं आंख में खून निकल रहा था और जबड़ा भी टूट गया. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि उनकी महिला दोस्त को सीढ़ियों पर ले जाया गया जहां हमलावरों ने उसका फोन छीन लिया और उसके साथ मारपीट की. शिकायत के बाद, सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन में बार मालिक और स्टाफ सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 148 (दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा), 323 (चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. 

सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन के SHO इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर fIR दर्ज कर ली गई है. हम डॉक्टरों की राय ले रहे हैं. इसके बाद एफआईआर में आईपीसी की और धाराएं जोड़ी जा सकती हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement