scorecardresearch
 

केरल: 27 दिन का बच्चा रहता था बीमार, मां ने सिर पटककर ले ली मासूम की जान

Kerala Infant Murder: केरल पुलिस को अपनी जांच में पता चला कि महिला कोट्टायम के एक निजी संस्‍थान में में पढ़ रही थी, वह अपने प्रेमी से फोन पर मिली. उसने पुलिस से कह कि बीमार बच्चे के कारण उसकी आगे की पढ़ाई नहीं हो पाती, इस कारण उसने अपने अपने बच्‍चे को मारने का फैसला किया.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 27 दिन के बच्चे का सिर दीवार पर पटककर मां ने ले ली जान
  • समय से पहले जन्म होने के कारण बीमार रहता था बच्चा
  • महिला नहीं चाहती थी कि बीमार बच्चा उसके आगे की पढ़ाई में बाधा हो

 Kerala Pathanamthitta Murder: केरल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने  27 दिन के बच्चे की जान ले ली. यह घटना केरल के पतनमतिट्टा की है. पुलिस ने कहा कि निर्मम मां ने दीवार से सिर पटककर उसकी हत्या कर दी.

आरोपी मां को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार महिला का बच्‍चा समय से पहले पैदा हुआ था, इस कारण वह नियमित रूप से बीमार रहता था. उसके लगातार रोने के कारण उसकी 21 वर्षीय मां ने इस घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने कहा कि यह घटना 9 दिसंबर की है, उस दिन सुबह 11 बजे बच्चे को महिला अस्‍पताल लेकर आई थी. इसके बाद वह बच्‍चे की दवाई लेकर वापस चली गई. इसके बाद दिन में बच्चे की हालत बिगड़ गई और बच्चे को तालुक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया इस घटना के बाद फादर जेजी थॉमस के दिए गए बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया.

फादर जेजी थॉमस एक आश्रम चलाते हैं. यहीं पर महिला रसोई में काम करती थी और अपने 45 साल के प्रेमी के साथ रहती थी.10 दिसंबर को पोस्टमॉर्टम के बाद पता चला कि बच्चे के सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान हैं. इसके बाद उन्‍होंने बच्चे के माता-पिता से मुलाकात की और उनसे पूछताछ की.

Advertisement

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दंपति एक-दूसरे से फोन पर मिले थे और आश्रम में साथ रहने लगे थे. जबकि महिला को ये पता था कि उसका प्रेमी पहले से शादीशुदा था. पुलिस को अपनी जांच में आगे पता चला कि महिला कोट्टायम के एक निजी संस्‍थान में पढ़ रही थी, जब वो अपने प्रेमी से फोन पर मिली. उसने पुलिस से कह कि बीमार बच्चे के कारण उसकी आगे की पढ़ाई नहीं हो पाती, इस कारण उसने अपने अपने बच्‍चे को मारने का फैसला किया. 

 

Advertisement
Advertisement