scorecardresearch
 

दोस्तों ने दस से ज्यादा बार पीठ पर घोंपा चाकू, तड़प-तड़पकर हो गई मौत

जमशेदपुर के तमोलिया इलाके में युवक को उसके ही दोस्तों ने मार डाला. इरशाद ईद की बधाई देने के लिए दोस्तों के पास गया था. वहां सबसे मिला और कुछ देर बाद यह घटना हो गई. पीछे से उस पर चाकू से 10 से ज्यादा बार हमला किया गया. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोस्तों के पास आया था इरशाद
  • दोस्तों ने कर दिया चाकू से हमला
  • हमला करके आरोपी दोस्त हुए मौके से फरार

झारखंड के जमशेदपुर में एक युवक की दोस्तों ने ही चाकू घोंपकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है उसकी पीठ पर चाकू से 10 से भी ज्यादा बार हमला किया गया. मामला कपाली थाना क्षेत्र के तमोलिया इलाके का है. ईद के दिन इरशाद बधाई देने अपने  दोस्तों के पास गया था. वह एक-एक करके दोस्तों से गले मिला. इसके बाद किसी समय कुछ दोस्तों ने उस पर 10 से भी ज्यादा बाद चाकू घोंप दिया.

आराेपी उसे मरा हुआ समझकर वहां से फरार हो गए. हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल इरशाद को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दरअसल, इरशाद हमले में बुरी तरह जख्मी हो गया था. और स्थानीय लोगों ने फोन पर पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची. वहां मौजूद लोगों ने बताया घायल इरशाद ने वहां बताया था कि उसके दोस्तों ने ही उसे मारा है. 

फरार आरोपियों की तलाश जारी

मृतक इरशाद मानगो गुलाब बाग का रहने वाला था. पुलिस ने इरशाद की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी है. आजाद नगर के एसएओ राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि युवक पर हमला कहीं और किया गया है. इसके बाद युवक जान बचाने के लिए भागते हुए सड़क पर आया और यहीं गिर गया. फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement
Advertisement