scorecardresearch
 

Luxury होटल के मैनेजर ने पत्नी को समुद्र में डुबोया, फिर हत्या को बताया दुर्घटना, लेकिन एक वीडियो से खुल गई पोल

दक्षिण गोवा में एक लग्जरी होटल के मैनेजर गौरव कटियार ने अपनी पत्नी दीक्षा गंगवार को समुद्र में डुबोकर मार डाला. बाद में उसने इसे हादसे का रूप देने की कोशिश की, लेकिन एक वीडियो ने उसकी साजिश विफल कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जांच जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

गोवा में हुए 4 साल के बच्चे की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि यहीं से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक पति ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते अपनी ही पत्नी को समुद्र में डुबोकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने हत्या को इस शातिर तरीके से अंजाम दिया कि किसी की भी रूह कांप जाए.

जानकारी के मुताबिक, साउथ गोवा में स्थित लग्जरी होटल के मैनेजर गौरव कटियार (29) को काबो-डी-रामा समुद्र तट पर अपनी पत्नी दीक्षा गंगवार (27) को डुबाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि कटियार ने हत्या को दुर्घटना के रूप में पेश करने की कोशिश की, लेकिन एक व्यक्ति के वीडियो ने उसके दावे की पोल खोल दी.

पुलिस को दीक्षा का शव शुक्रवार दोपहर को समुद्र तट के पास मिला. प्रथम दृष्टया, गौरव ने अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते पत्नी की हत्या कर दी. उसकी शादी एक साल पहले हुई थी. एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3.45 बजे गौरव अपनी पत्नी को समुद्र तट पर टहलने के लिए ले गया था. वहां एक चट्टानी इलाके में ले जाकर गौरव ने पत्नी दीक्षा को समुद्र में डुबा दिया. महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अपराध को अंजाम देने के बाद गौरव ने हंगामा किया और घटना को दुर्घटना बताने की कोशिश की. मौके पर पुलिस भी पहुंची. गौरव पहले पुलिस को भी गुमहार करने की कोशिश करता रहा. लेकिन एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा शूट किए गए वीडियो क्लिप ने उसकी पोल खोल दी. वीडियो में दिखा कि गौरव समुद्र तट से बाहर आ रहा है और शोर मचाने से पहले सुनिश्चित कर रहा कि क्या उसकी पत्नी वास्तव में मर गई है या नहीं?

पुलिस ने बताया कि गौरव उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला है. उसकी पत्नी दीक्षा भी लखनऊ की ही रहने वाली थी. फिलहाल गौरव से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले में आगामी जांच जारी है. वहीं, दीक्षा की मौत की खबर सुनकर उसके घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement