scorecardresearch
 

दिल्ली: ओवरटेक करने की आड़ में युवक पर चला दी गोली, स्थिति नाजुक

जानकारी मिली है कि आरोपियों ने दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर पहला ओवरटेक किया, उसके बाद एयरपोर्ट पर दूसरा और राव तुला राम मार्ग पर फिर ओवरटेक करते समय गोली चला दी.

Advertisement
X
ओवरटेक करने की आड़ में युवक पर फायर
ओवरटेक करने की आड़ में युवक पर फायर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओवरटेक करने की आड़ में युवक पर फायर
  • युवक की स्थिति है गंभीर
  • पुलिस ने कब्जे में ली आरोपी की गाड़ी

दिल्ली के धौला कुआं इलाके में आगे निकलने की होड़ में एक कार पर सवार युवक ने दूसरे युवक पर फायरिंग कर दी. इस घटना में संदीप नाम के शख्स के सिर में गोली लगी और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है जब संदीप अपने दोस्तों संग हरियाणा से लौट रहा था.

ओवरटेक करने की आड़ में युवक पर फायर

जानकारी मिली है कि आरोपियों ने दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर पहला ओवरटेक किया, उसके बाद एयरपोर्ट पर दूसरा और राव तुला राम मार्ग पर फिर ओवरटेक करते समय गोली चला दी गई. वो गोली गाड़ी के शीशे से टकरा संदीप के सिर में जा लगी. जिस समय ये गोली चलाई गई तब संदीप अपनी गाड़ी में ही मौजूद था. पीड़ित के दोस्तों ने तुरंत उसे यथार्थ अस्पताल में एडमिट करवाया जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. अस्पताल में संदीप के दो साथी गौरव और विपिन भी मौजूद हैं. उन्हीं की तरफ से पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई है.

कब्जे में आरोपी की गाड़ी

दिल्ली पुलिस जांच कर रही है कि आरोपियों की पीड़ित से कोई रंजिश है या कोई दूसरी वजह से वारदात को अंजाम दिया गया. अभी के लिए पुलिस ने उस नीले रंग की स्फिट गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है जिसमें सवार युवक ने गोली चलाई थी. पुलिस को ये गाड़ी एक वर्कशॉप में मिली है जहां पर इसे ठीक करने के लिए  भेजा गया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी द्वारा फायरिंग करने के बाद कालकाजी रोड पर एक एक्सीडेंट भी किया गया जिसमें उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. ऐसे में उस गाड़ी को एक वर्कशॉप में भेजा गया जहां से पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया.

Advertisement

आरोपी की गाड़ी अर्चना नाम पर रजिस्टर्ड है जो पुलिस कॉलोनी,कालकाजी में रहती हैं. जब पुलिस ने आगे की कार्रवाई की तो आरोपी का नाम भी पता चल गया. कहा जा रहा है कि 27 वर्षीय नितिन ने संदीप पर फायर किया था. अभी के लिए पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट  के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है.

Advertisement
Advertisement