scorecardresearch
 

Cruise Drug Party: ड्रग्स केस में 11वीं गिरफ्तारी, अरबाज को लेकर रातभर NCB की धरपकड़-आज आर्यन का नंबर

क्रूज पर हुई ड्रग्स पार्टी (Cruise Drug Party) के केस में 11वीं गिरफ्तारी हो चुकी है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की कस्टडी को कल 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया गया था.

Advertisement
X
आर्यन खान की कस्टडी को 7 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है (फोटो-PTI)
आर्यन खान की कस्टडी को 7 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में 11वीं गिरफ्तारी हो चुकी है
  • आर्यन खान की कस्टडी को 7 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है

क्रूज पर हुई ड्रग्स पार्टी (Cruise Drug Party) में NCB का एक्शन जारी है. मामले में अब 11वीं गिरफ्तारी हो गई है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को क्रूज पर छापेमारी के बाद जिन 8 और लोगों को हिरासत में लिया गया था, उनमें से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. वह शख्स ओडिशा का रहने वाला है. उसके पास से स्मॉल क्वांटिटी में ड्रग्स बरामद हुआ है.

NCB ने 4 ऑर्गेनाइजर्स को भी हिरासत में लिया हुआ है. सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, दोपहर तक इनको भी गिरफ्तार किया जा सकता है. 

कस्टडी बढ़ने से आर्यन परेशान

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की कस्टडी सोमवार को 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. जानकारी के मुताबिक, इससे आर्यन थोड़े परेशान जरूर हैं, लेकिन वह जांच में सहयोग कर रहे हैं. NCB आर्यन खान को आज छानबीन के लिए कुछ जगह लेकर जा सकती है. इससे पहले देर रात अरबाज मर्चेंट को NCB कई जगह लेकर गयी थी. NCB का कहना है कि अभी ऑपरेशन जारी है, कुछ और लोगों की पहचान की जा रही है.

सोमवार को कोर्ट ने क्रूज ड्रग्स पार्टी केस के सभी 8 आरोपियों को 7 अक्टूबर तक के लिए NCB की हिरासत में भेज दिया था. NCB इनसे पूछताछ करके यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस ड्रग्स रैकेट के तार कहां तक जुड़े हैं. सोमवार को क्रूज के मुंबई लौटने पर NCB ने उसकी फिर से तलाशी ली थी, फिर 8 और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. क्रूज से NCB टीम को ड्रग्स की बड़ी खेप मिलने की बात कही गई थी.

Advertisement

एनसीबी ने जहाज पर छह घंटे से ज्यादा समय तक चली तलाशी के दौरान कुछ दस्तावेज और कुछ पदार्थ जब्त किए, जिनके मादक द्रव्य होने का संदेह था.

 

Advertisement
Advertisement