scorecardresearch
 

दुनिया के 10 खूंखार आतंकी संगठनों की कमाई जानकर रह जाएंगे दंग

पेरिस हमलों को देखते हुए दुनिया इस वक्त बेहद खूंखार आतंकियों से रू-ब-रू है. यहां पेश है कुछ सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठनों और आतंकियों की एक झलक, वे कौन हैं, कहां से आए, और वे किस तरह पूरी दुनिया में लाखों लोगों को आतंक के साये में जीने को मजबूर कर रहे हैं.

Advertisement
X
दुनिया इस वक्त बेहद खूंखार आतंकियों से रू-ब-रू है
दुनिया इस वक्त बेहद खूंखार आतंकियों से रू-ब-रू है

पेरिस हमलों को देखते हुए दुनिया इस वक्त बेहद खूंखार आतंकियों से रू-ब-रू है. यहां पेश है कुछ सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठनों और आतंकियों की एक झलक, वे कौन हैं, कहां से आए, और वे किस तरह पूरी दुनिया में लाखों लोगों को आतंक के साये में जीने को मजबूर कर रहे हैं.

न्यूयॉर्क के इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड पीस की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में आतंकवाद की सूची में बोको हराम सबसे खूंखार आतंकी संगठन बनकर उभरा है. हालांकि, बोको हराम अपनी निष्ठा इस्लामिक स्टेट के प्रति जताते हुए खुद को पश्चिम अफ्रीका का आइएस बताता है.

ये हैं दुनिया के 10 खूंखार आतंकी संगठन...

1. इस्लामिक स्टेट, सीरिया
सलाना कमाई- 2 अरब डॉलर (सालाना धंधा)
कैसे? तेल कारोबार, अपहरण, टैक्स, बैंक डकैतियां और लूट.

2. हमास, वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी
सलाना कमाई- 1 अरब डॉलर
कैसे? टैक्स, फीस, आर्थिक मदद, चंदा (खासकर कतर से मिला हुआ पैसा).

3. फार्स, कोलंबिया
सलाना कमाई- 60 करोड़ डॉलर
कैसे? ड्रग उत्पादन और ड्रग का धंधा, अपहरण, फिरौती, खनिजों का उत्खनन (खासकर सोना), फीस और टैक्स.

4. हिज्बुल्लाह, लेबनान
सलाना कमाई- 50 करोड़ डॉलर
कैसे? आर्थिक मदद और चंदा (खासकर ईरान से प्राप्त), ड्रग का उत्पादन और धंधा.

5. तालिबान, अफगानिस्तान
सलाना कमाई- 40 करोड़ डॉलर
कैसे? ड्रग का कारोबार, प्रायोजन फीस और टैक्स, आर्थिक मदद और चंदा.

6. अल-कायदा, अफगानिस्तान और पाकिस्तान
सलाना कमाई- 15 करोड़ डॉलर
कैसे? आर्थिक मदद और चंदा, अपहरण, फिरौती और ड्रग का कारोबार.

7. लश्कर-ए-तय्यबा, पाकिस्तान
सलाना कमाई- 10 करोड़ डॉलर
कैसे? आर्थिक मदद और चंदा.

8. अल-शबाब, सोमालिया
सलाना कमाई- 7 करोड़ डॉलर
कैसे? अपहरण, गैरकानूनी व्यापार और लूट. प्रायोजन फीस और टैक्स.

9. रियल आइरिश रिपब्लिकन आर्मी, उत्तरी आयरलैंड
सलाना कमाई- 5 करोड़ डॉलर
कैसे? तस्करी और गैरकानूनी व्यापार, आर्थिक मदद और चंदा.

10. बोको हराम, नाइजीरिया
सलाना कमाई- 5.2 करोड़ डॉलर
कैसे? अपहरण, फीस और टैक्स, संरक्षण, बैंक डकैतियां और लूट.

स्रोत- इंटेलसेंटर डाटाबेस-एफबीआइ-मोस्ट वांटेड टेररिस्ट्स-द वल्डर्स 10 रिचेस्ट टेररिस्ट आर्गेनाजेशंस, फोब्स, 2014

Advertisement
Advertisement