scorecardresearch
 

कर्ज, शराब और बेवफाई ने ली प्रत्यूषा की जान..

राहुल राज सिंह के पिता का कहना है कि प्रत्यूषा के पास पैसों का अभाव था और वह कई बार प्रत्यूषा के अकाउंट में पैसे थे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्यूषा ने दो साल पहले से लगभग 50 लाख रुपये का लोन लिया हुआ है. तब उनकी लाइफ में राहुल था भी नहीं. लेकिन उनके दोस्तों का कहना है कि प्रत्यूषा सफल अभिनेत्री थी, उनके पास कोई वजह नहीं थी कि वह सुसाइड कर ले.

Advertisement
X
प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी के पीछे तीन बड़ी वजहें
प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी के पीछे तीन बड़ी वजहें

बालिका वधू की आनंदी यानी प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के चार दिन बाद आखिरकार मुंबई पुलिस ने मान लिया है प्रत्यूषा ने सुसाइड किया. प्रत्यूषा को खुदकुशी के लिए उकसाने वाला और कोई नहीं बल्कि उनका ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह है. प्रत्यूषा के सुसाइड करने के पीछे और भी कई वजहें थी. नशे की लत और कर्जा भी उन्हें परेशान कर रहा था.

राहुल राज सिंह के पिता का कहना है कि प्रत्यूषा के पास पैसों का अभाव था और वह कई बार प्रत्यूषा के अकाउंट में पैसे थे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्यूषा ने दो साल पहले से लगभग 50 लाख रुपये का लोन लिया हुआ है. तब उनकी लाइफ में राहुल था भी नहीं. लेकिन उनके दोस्तों का कहना है कि प्रत्यूषा सफल अभिनेत्री थी, उनके पास कोई वजह नहीं थी कि वह सुसाइड कर ले. सवाल यह उठता है कि प्रत्यूषा की 5 साल की कमाई कहां गई? क्या शराब की लत ने प्रत्यूषा को तंगहाल बना दिया? या फिर उसकी मौत की वजह मंगेतर राहुल राज की बेवफाई बनी?

Advertisement

सवाल यह उठता है कि रातोंरात स्टार बनने वाली प्रत्यूषा करोड़ों कमा चुकी थीं. फिर वह कैसे हजारों की मोहताज बनी. राहुल के पिता हर्षवर्धन सिंहके आरोप कितने सच हैं? सवाल यह भी उठता है कि प्रत्यूषा का ब्वॉयफ्रेंड राहुल कितना सच बोल रहा है.

राहुल ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि वे और प्रत्यूषा लिव इन रिलेशन में रहते थे. करीब साल भर पहले उन दोनों की एक पार्टी में मुलाकात हुई थी. जल्द ही उन दोनों में प्यार हो गया. वे एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे. प्रत्यूषा के सुसाइड से पहले गुरुवार को एक पार्टी रखी थी. प्रत्यूषा और राहुल ने पार्टी में बहुत शराब पी और राहुल सो गए. जब वे सुबह उठे तो देखा प्रत्यूषा 10 बजे तक ड्रिंक कर रही थी. फिर वे दोपहर डेढ़ बजे करीब किसी काम से बाहर गया लेकिन जब वापस आया तो प्रत्यूषा को पंखे से लटका पाया.

हालांकि पुलिस को राहुल के इस बयान पर पूरा यकीन नहीं है. पुलिस को लग रहा है कि राहुल कुछ छिपा रहे हैं. सवाल यह भी है कि प्रत्यूषा ने 5 साल के करियर में कम से कम 5 करोड़ रुपये कमाए. इस दौरान उन्होंने कोई घर भी नहीं खरीदा तो फिर उन्हें कर्ज लेने की नौबत क्यों आ गई?

Advertisement
Advertisement