scorecardresearch
 

ओपेक तेल मूल्य 45.74 डॉलर प्रति बैरल

पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के 12 कच्चे तेलों के बास्केट की कीमत गुरुवार को 45.74 डॉलर प्रति बैरल रही, जिसकी कीमत इससे पिछले कारोबारी दिन बुधवार को 44.85 डॉलर प्रति बैरल थी.

Advertisement
X

पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के 12 कच्चे तेलों के बास्केट की कीमत गुरुवार को 45.74 डॉलर प्रति बैरल रही, जिसकी कीमत इससे पिछले कारोबारी दिन बुधवार को 44.85 डॉलर प्रति बैरल थी. यह जानकारी ओपेक सचिवालय की ओर से दी गई.

सचिवालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नए ओपेक संदर्भ बास्केट में शामिल हैं- सहारन ब्लैंड (अल्जीरिया), गिरासोल (अंगोला), ओरिएंट (इक्वाडोर), ईरान हेवी (ईरान), बसरा लाइट (इराक), कुवैत एक्सपोर्ट (कुवैत), एस सिदर (लीबिया), बोनी लाइट (नाइजीरिया), कतर मरीन (कतर), अरब लाइट (सऊदी अरब), मुरबन (संयुक्त अरब अमीरात) और मेरी (वेनेजुएला).

एक बैरल 159 लीटर के बराबर होता है.

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement