scorecardresearch
 

Vishal Mega Mart: हो गया खुलासा... शॉपिंग ही नहीं कमाई भी कराएगा ये सुपरमार्केट, इस दिन खुलेगा ₹8000Cr का IPO

Vishal Mega Mart IPO:सुपरमार्केट चेन चलाने वाली कंपनी विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 13 दिसंबर तक निवेशक इसमें पैसे लगा सकेंगे.

Advertisement
X
11 से 13 दिसंबर तक ओपन रहेगा विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ
11 से 13 दिसंबर तक ओपन रहेगा विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ

विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart), ये नाम शायद हर किसी ने खुना होगा, क्योंकि देश के कई शहरों में इसके सुपरमार्केट मिल जाएंगे. अब ये Supermarket चेन चलाने वाली कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है, जिससे जुड़ी तमाम डिटेल्स का खुलासा हो गया है. कंपनी की तैयारी मार्केट से 8000 करोड़ रुपये जुटाने की है और निवेशकों को इसमें बोली लगाने का मौका 11 दिसंबर से मिलेगा. 

11 से 13 दिसंबर तक लगा सकेंगे पैसा 
सुपरमार्केट सेक्टर की दिग्गज कंपनी Vishal Mega Mart अब शेयर बाजार (Share Market) में डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार है. कंपनी का आईपीओ 11 दिसंबर को ओपन होने वाला है और इसमें निवेशक 13 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे. एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) के लिए ये आईपीओ एक दिन पहले यानी 10 दिसंबर को ओपन होगा. कंपनी की ओर से गुरुवार को इस इश्यू से जुड़ी कुछ डिटेल्स जारी कर दी हैं, जिसके मुताबिक विशाल मेगा मार्केट के आईपीओ का साइज 8,000 करोड़ रुपये होगा. 

कब होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग
Vishal Mega Mart ने अपने आईपीओ के साइज के साथ ही इसकी ओपनिंग और क्लोजिंग से लेकर लिस्टिंग की भी संभावित तारीख का खुलासा तो कर दिया है, लेकिन प्राइस बैंड, लॉट साइज समेत कई जानकारियां अभी जारी नहीं की हैं. 8000 करोड़ रुपये का ये इश्यू 13 दिसंबर को बंद होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को होगा. इसके बाद निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट के लिए 17 दिसंबर की तारीख तय की गई है, जबकि इसकी लिस्टिंग की संभावित तिथि 18 दिसंबर तय की गई है. यहां बता दें कि विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी. 

Advertisement

नए शेयर जारी नहीं करेगी कंपनी
सुपरमार्केट चेन चलाने वाली इस कंपनी का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी इस इश्यू के तहत कंपनी किसी भी तरह का कोई फ्रैश शेयर जारी नहीं करेगी, बल्कि कंपनी का प्रोमोटर समायत सर्विसेज एलएलपी (Samayat Services LLP) अपने शेयरों को बिक्री के लिए पेश करेंगे. यहां बता दें कि एसएसएलएलपी के पास कंपनी की 96.46 फीसदी की हिस्सेदारी है. कंपनी ने इसी साल जुलाई महीने में मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए डॉक्युमेंट्स सब्मिट कराए थे और उसे 25 सितंबर को आईपीओ के लिए मंजूरी मिली थी. 

414 शहरों में 645 विशाल स्टोर्स
विशाल मेगा मार्ट सुपरमार्केट सेक्टर में बड़ा नाम है और इसके स्टोर्स में कपड़ों, इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रॉसरी से लेकर अन्य जरूरी सामान की बड़ी रेंज मिल जाती है. Vishal Mega Mart के 28 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 414 शहरों में 645 स्टोर्स (30 सितंबर 2024 तक) मौजूद हैं. इन स्टोर्स में 16,537 कर्मचारी काम कर रहे हैं. 

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement