scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: जारी हुआ सोने-चांदी का रेट, जानें आज क्या है 10 ग्राम सोने का भाव

Gold Rate Silver Price Today 12th August 2021: आज सोना के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. 269 रुपये की बढ़त के साथ 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत 46597 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Advertisement
X
Gold silver price in India
Gold silver price in India

Gold Rate Silver Price Today 12th August 2021: इस महीने की शुरुआत के साथ ही सोने-चांदी की कीमतों में मंदी का दौर चल रहा है. इसी बीच यदि आप सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव की जानकारी होने बेहद जरूरी है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार यानी आज शाम कारोबारी सत्र के दौरान 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 46531 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. जबति चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 62722 प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ है. 

जबकि आज सुबह 269 रुपये की बढ़त के साथ 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत 46597 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इसी के साथ 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 146 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 62704 रुपये प्रति एक किलोग्राम पर पहुंच गया था. 

  शुद्धता  गुरुवार सुबह का भाव गुरुवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 46597 46531
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  46410 46345
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  42683 42622
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  34948 34898
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27259 27221
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  62704 62722

 24 कैरेट सोना का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) की वेबसाइट के मुताबिक 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट एक ग्राम सोने का भाव 4660.00 रुपये है. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 4268.00 रुपये प्रति एक ग्राम है.

ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. 

Advertisement

इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं.

मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement