scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के रेट में भारी गिरावट, जानें आज का भाव

Today Gold-Silver Price: भारतीय बाजार में सोना-चांदी दोनों की कीमत में गिरावट आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, आज (17 जून) 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold) का दाम 47556 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 69520 रुपये प्रति किलो पहुंच गई.

Advertisement
X
bjarates.com, Gold Price and Silver Rate today 17th june 2021
bjarates.com, Gold Price and Silver Rate today 17th june 2021

Gold Rate Silver Price Today 17 june 2021: सोना-चांदी दोनों सस्ते हुए हैं. भारतीय बाजार में सोने के रेट घटने के साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, आज (17 जून) सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold) का दाम 47611 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जिसका भाव एक दिन पहले यानी बुधवार शाम को 48397 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, 17 जून को चांदी के रेट भी घटे हैं. 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव गुरुवार सुबह 70079 रुपये प्रति किलो रहा. जो बुधवार यानी 16 जून की शाम को 70079 रुपये प्रति किलो था.

  शुद्धता  गुरुवार सुबह का भाव गुरुवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47611 47556
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  47420 47366
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  43612 43561
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  35708 35667
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27852 27820
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  70079 69520

सुबह के मुकाबले शाम को और सस्ता हुआ सोना-चांदी 
गुरुवार शाम को सोना-चांदी की कीमत सुबह के मुकाबले और गिरने के साथ दोनों ही सस्ते हो गए. शाम 6 बजे के अपडेट के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 55 रुपये घटने के साथ 47556 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई तो वहीं, चांदी सुबह के मुकाबले और अधिक सस्ती हो गई. चांदी के रेट में शाम को 559 रुपये की कटौती हुई जिसके बाद कीमत 69520 रुपये प्रति किलो हो गई. 

 

Gold-Silver Price today, ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

Advertisement

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. 

ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता.असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. जो सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है.


 

Advertisement
Advertisement