scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमत में भारी बढ़ोतरी, जानें आज का रेट

Today Gold-Silver Price: इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, आज यानी 01 जून की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold) की कीमत 49422 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver Rate) का रेट 72428 रुपये प्रति किलो है.

Advertisement
X
ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association, Gold-Silver Price today 01 June 2021
ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association, Gold-Silver Price today 01 June 2021

Gold-Silver Price Today 01 June 2021: महीने के पहले दिन सोने-चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. महीने के पहले दिन यानी मंगलवार को सोने का भाव 390 रुपये चढ़ गया, वहीं चांदी की कीमत में भी चमक आई है. चांदी की कीमत में 1078 रुपये की वृद्धि हुई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association, IBJA) के मुताबिक, आज (01 जून) सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold) की कीमत 49422 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमत में भी बदलाव हुआ है. आज सुबह 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का रेट 72428 रुपये प्रति किलो रहा.

मंगलवार की शाम को क्या रहे रेट?
मंगलवार की शाम 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold) की कीमत 103 रुपये गिरकर 49319 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. वहीं, चांदी की कीमत में टूट दिखी. 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी (Silver) की कीमत 15 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 72413 रुपये प्रति किलो रहा.

IBJA के मुताबिक मंगलवार (01 जून, 2021) को सोने-चांदी की कीमत...

  शुद्धता  सुबह का भाव (रुपये में) शाम का भाव (रुपये में)
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 49422 49319
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  49224 49122
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  45271 45176
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  37067 36989
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28912 28852
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  72428 72413

क्या थे सोमवार को सोने-चांदी के रेट?
वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी के रुख के बाद बाजार में सोमवार को सोने का भाव 378 रुपए बढ़कर 49032 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, चांदी की कीमतों में 850 रुपये की तेजी देखी गई थी. सोमवार शाम चांदी की कीमत 71350 रुपये प्रति किलो हो गई. जो पिछले कारोबारी सत्र में 70500 रुपये प्रति किलो पर बंद इुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,905 डॉलर प्रति औंस पर ऊंचा रहा जबकि चांदी का भाव 27.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा.

Advertisement
सोने चांदी का आज का भाव

कैसे करें प्योर गोल्ड की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. 

ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता.असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. जो सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co वेबसाइट देख सकते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement