Today Petrol and Diesel Rate Updates 01 June 2021: सरकारी तेल कंपनियों ने आज (मंगलवार) यानी महीने के पहले दिन के पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है. जून महीने के पहले ही दिन पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.
दिल्ली के बाजार में आज (मंगलवार) पेट्रोल 94.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. बीते 15 दिनों में ये पहला मौका है, जब लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल यानी दोनों ही ईंधन की कीमत में इजाफा हुआ है. बता दें कि इन दो दिनों में पेट्रोल 56 पैसे महंगा हो चुका है.
प्रमुख शहरों में आज के पेट्रोल-डीजल के दाम (रुपये/लीटर)
| शहर | पेट्रोल | डीजल |
| दिल्ली | 94.49 | 85.38 |
| मुंबई | 100.72 | 92.69 |
| कोलकाता | 94.50 | 88.23 |
| चेन्नई | 95.99 | 90.12 |
| भोपाल | 102.61 | 93.89 |
| पटना | 96.64 | 90.66 |
| लखनऊ | 91.83 | 85.77 |
| बेंगलुरु | 97.64 | 90.51 |
महीने के आखिरी दिन भी बढ़ी थी पेट्रोल-डीजल की कीमत
एक दिन पहले यानी मई महीने के आखिरी दिन सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन कंपनियों द्वारा जारी रेट के मुताबिक सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 26 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई थी. इस बढ़ोतरी के बाद राजस्थान के कुछ स्थानों पर डीजल की कीमत 98 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई. जबकि पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार है.
सोमवार को प्रमुख महानगरों में ये रही पेट्रोल-डीजल की कीमत
| शहर | पेट्रोल | डीजल |
| दिल्ली | 94.23 | 85.15 |
| मुंबई | 100.47 | 92.45 |
| चेन्नई | 95.76 | 89.90 |
| कोलकाता | 94.25 | 87.74 |
दिल्ली में मई महीने के आखिरी दिन यानी 31 मई को पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.15 रुपये प्रति लीटर रहा. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 100.47 रुपये प्रति लीटर रही और डीजल का भाव 92.45 रुपये प्रति लीटर रहा. मई के महीने में पेट्रोल की कीमत राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुकी है. मुंबई, जयपुर, श्री गंगानगर और भोपाल में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है.
मई महीने में 16 बार बढ़े तेल के दाम
मई के महीने में तेल की कीमतों में 16 बार बढ़ोतरी हुई. साथ ही इस महीने में देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. सोमवार के रेट के मुताबिक राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में पेट्रोल की कीमत 105.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 98.08 रुपये प्रति लीटर हो गई.
वैट और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के चलते विभिन्न राज्यों में ईंधन की कीमतें अलग-अलग होती हैं. देश में पेट्रोल पर सबसे अधिक वैट राजस्थान में लगता है, जिसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान है.
राजस्थान में कई जगह 100 के पार पहुंचा पेट्रोल
राजस्थान के लगभग सभी जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 पार जा चुकी हैं. सोमवार के रेट के मुताबिक जयपुर में पेट्रोल की कीमत 100.44 रुपये जबकि डीजल 93.66 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल 104.94 रुपये, हनुमानगढ़ में 104.24, बीकानेर में 102.96 और चूरू में 102.27 रुपये प्रति लीटर है.
30 मई को प्रमुख शहरों के पेट्रोल-डीजल के रेट
> मुंबई में पेट्रोल 100.19 रुपये और डीजल 92.17 रुपये प्रति लीटर
> चेन्नई में पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर
> कोलकाता में पेट्रोल 93.97 रुपये और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर
> भोपाल में पेट्रोल 102.04 रुपये और डीजल 93.37 रुपये प्रति लीटर
> श्री गंगानगर में पेट्रोल 104.94 रुपये और डीजल 97.79 रुपये प्रति लीटर
> जयपुर में पेट्रोल 100.44 रुपये और डीजल 93.66 रुपये प्रति लीटर
> लखनऊ में पेट्रोल 91.41 रुपये और डीजल 85.28 रुपये प्रति लीटर है.
सिर्फ एक SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों को रोजाना तौर पर अपडेट किया जाता है. आप घर बैठे भी मिनटों में पेट्रोल-डीजल की कीमत के बारे में जान सकते हैं. आपको सिर्फ एक SMS करना होगा, जिसके बाद आपको अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत की जानकारी मिल जाएगी. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP
ये भी पढ़ें-