scorecardresearch
 

Bihar: शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा डांस के दौरान बार बालाओं ने लगाए ठुमके, युवक ने की फायरिंग

गोपालगंज के एक गांव में शादी के दौरान बार बालाओं के डांस का प्रोग्राम रखा गया था. जब डांसर स्टेज पर डांस कर रही थीं तभी यह युवक उठकर आया और स्टेज पर भोजपुरी गाना आज जेल होई काल्ह बेल होई परसो से उहे खेल होई पर अवैध पिस्तौल से फायर कर नाचने लगा लगा. इस दौरान उसने हवा में फायर भी किया.

Advertisement
X
डांसर के साथ अवैध तमंचे से फायर करता युवक
डांसर के साथ अवैध तमंचे से फायर करता युवक

बिहार के गोपालगंज से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां बार बलाओं के साथ स्टेज पर एक युवक डांस कर रहा है. इस दौरान युवक पिस्तौल से हवा में फायर करने लगता है. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जैसे ही यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. 

गिरफ्तार युवक का नाम आलम है और वो बरनैया गोकुल गांव का रहने वाला है. गांव में एक शादी के दौरान बार बालाओं के डांस का प्रोग्राम रखा गया था. जब डांसर स्टेज पर डांस कर रही थीं तभी यह युवक उठकर आया और स्टेज पर भोजपुरी गाना आज जेल होई काल्ह बेल होई परसो से उहे खेल होई पर अवैध पिस्तौल से फायर कर नाचने लगा लगा. 

बर्थडे पार्टी में बार बालाएं लगा रही थीं ठुमके, स्टेज पर पहुंचकर युवक ने कर दी फायरिंग

अवैध पिस्तौल से फायर करता युवक 

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तुरंत ही कार्रवाई की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस अब तक हथियार बरामद नहीं कर पाई है. वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ऑर्केस्ट्रा चल रहा है और एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर फायरिंग कर रहा है. पीछे से भोजपुरी गाना बज रहा है जिस पर डांसर डांस कर रही है. इसी दौरान युवक कमर से हथियार निकालकर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर देता है. गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

इस मामले पर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक डांस करते हुए हवा में अवैध पिस्तौल से फायर करता नजर आ रहा है.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement