Advertisement

लाइफस्टाइल न्यूज़

Exclusive: 251 पंडितों का मंत्रोच्चारण और सितार वादन...अंबानी फैमिली ने ऐसे किया गणपति विसर्जन, देखें PHOTOS

मृदुल राजपूत
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • 1/8

Ambani family celebrated Ganesh Chaturthi at Antilia: 27 अगस्त 2025 यानी गणेश चतुर्थी के दिन से पूरा महाराष्ट्र गणेशोत्सव के रंग में रंगा हुआ है. हर घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई और उनकी विधि-विधान से पूजा भी की गई. हर साल की तरह इस साल भी सेलेब्स के घरों से लेकर अंबानी परिवार तक हर कोई जश्न में डूबा दिखाई दिया.

(Photo: Aajtak.in)


 

  • 2/8

भगवान गणपति की स्थापना की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. लेकिन हम आज आपको अंबानी फैमिली के एंटीलिया के अंदर की Exclusive फोटोज दिखा रहे हैं जिसमें साफ दिख रहा है कि एंटीलिया में गणेशोत्सव कितनी धूम-धाम से मनाया गया.

(Photo: Aajtak.in)

  • 3/8

अंबानी परिवार ने गणेश चतुर्थी के दिन अपने घर एंटीलिया में भगवान गणेश का वेलकम किया था और विधि विधान के साथ उनको स्थापित किया था.

(Photo: Aajtak.in)

Advertisement
  • 4/8

251 पंडितों पूरे विधि-विधान और अनुष्ठान के साथ एंटीलिया में गणपति स्थापना की थी. उनके दर्शन करने के लिए कई सारी वीआईपी और वीवीआईपी लोग पहुंचे थे.

(Photo: Aajtak.in)

  • 5/8

28 अगस्त यानी कल एंटीलिया के गणपति का विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान विशेष पूजा रखी गई. इस पूजा में सितार वादक ऋषभ रिखीराम शर्मा ने अपनी परफॉर्मेंस दी थी.

(Photo: Aajtak.in)

  • 6/8

सारे पंडितों ने लाल रंग की पारंपरिक ड्रेस पहनी थी और सभी के एक साथ मंत्रोच्चारण के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था.

(Photo: Aajtak.in)

Advertisement
  • 7/8

जानकारी के मुताबिक, अंबानी फैमिली के मुख्य पुजारी पंडित चंद्रशेखर शर्मा ने अपनी 251 पंडितों की टीम के साथ मिलकर गणेश जी की स्थापना कराई थी.

(Photo: Aajtak.in)

  • 8/8

फिर धूम-धाम के साथ गाजे-बाजों के साथ अंबानी फैमिली ने भगवान गणपति को विदा किया और पूरी फैमिली भी नाचते गाते हुए सिक्योरिटी के साथ विसर्जन के लिए पहुंची.

(Photo: Aajtak.in)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement