Film Wrap: सुशांत के नौकरों से NCB करेगी पूछताछ, यूरोप में पठान की शूटिंग करेंगे सलमान-SRK

सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब एनसीबी ने एक्टर के नौकरों से पूछताछ करने का मन बना लिया है. इससे पहले सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया गया था. वहीं दूसरी तरफ खबर है कि शाहरुख खान और सलमान खान संग फिल्म पठान की शूटिंग यूरोप में करने जा रहे हैं. रविवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में क्या-क्या हुआ, जानिए हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत और शाहरुख खान सुशांत सिंह राजपूत और शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब एनसीबी ने एक्टर के नौकरों से पूछताछ करने का मन बना लिया है. इससे पहले सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया गया था. वहीं दूसरी तरफ खबर है कि शाहरुख खान और सलमान खान संग फिल्म पठान की शूटिंग यूरोप में करने जा रहे हैं. रविवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में क्या-क्या हुआ, जानिए हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement

गर्लफ्रेंड मलाइका के पड़ोसी होंगे अर्जुन कपूर, खरीदा नया घर! कीमत इतने करोड़

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में बेहद महंगी और शानदार कार खरीदी है. अब खबर है कि अर्जुन ने बांद्रा में गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के घर के नजदीक एक लग्जर‍ियस प्रॉपर्टी खरीदी है. इस प्रॉपर्टी की कीमत 20-23 करोड़ बताई जा रही है. आइए जानें पूरी रिपोर्ट. 

एक्टिंग छोड़ कंस्ट्रक्शन का काम कर रही हैं शिल्पा शिंदे, वीडियो शेयर कर दी ये सलाह

बिग बॉस 11 की विनर और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श‍िल्पा श‍िंदे कोरोना काल में एक्ट‍िंग से परे कुछ अलग कर रही हैं. ऐसा हम नहीं उनका लेटेस्ट वीड‍ियो बता रहा है. दरअसल, श‍िल्पा ने कंस्ट्रक्शन साइट पर ड्र‍िलिंग मशीन से ड्र‍िल करते हुए एक वीड‍ियो साझा किया है. इस वीड‍ियो को शेयर कर श‍िल्पा ने लोगों को इस मुश्क‍िल घड़ी में भी पॉज‍िट‍िव रहने का मैसेज दिया है. 

Advertisement

यूरोप में शाहरुख खान करेंगे पठान की शूटिंग, सलमान खान भी होंगे साथ!

कोरोना महामारी के चलते मुंबई समेत भारत के कई राज्यों में शूट‍िंग पर पाबंद‍ियां लगा दी गई हैं. वहीं कुछ देशों में कोरोना से थोड़ी राहत मिलने के कारण फिल्मों की शूट‍िंग पर छूट है, जिसमें यूरोप भी शामिल है. चर्चा है कि शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान की शूट‍िंग यूरोप में की जाएगी. फिल्म की शूट‍िंग के लिए शाहरुख खान यूरोप जाएंगे.

वैक्सीन लेने के लिए खुद को बताया फ्रंटलाइन वर्कर, विवादों के बीच मीरा चोपड़ा ने दी सफाई

तमिल और तेलुगू फिल्मों की एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा पर इल्जाम लगाया गया है कि उन्होंने मुंबई के ठाणे में स्थित एक हेल्थकेयर सेंटर का फेक आईडी कार्ड बनवाकर 18 से 44 साल की कैटेगरी के वैक्सीन लगवाया है. बीजेपी के लीडर मनोहर डुंबरे ने लगाया मीरा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने धोखे से पार्किंग प्लाजा वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन ली. 

सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब दोस्त सिद्धार्थ पिठानी के बाद नौकरों से पूछताछ करेगी NCB

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए एक साल पूरा होने को है. मगर एक्टर की मौत का राज आए दिन गहराता जा रहा है. मामला सीबीआई के पास है और एनसीबी भी कड़ी भी इसमें जुड़ी हुई है जो एक के बाद एक कई राजों का पर्दाफाश करती नजर आ रही है. हाल ही में इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत के खास दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद अब मामले को लेकर कुछ और अपडेट सामने आए हैं. अब एनसीबी की टीम ने मामले में पूछताछ के लिए सुशांत के नौकर को भी समन किया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement