scorecardresearch
 

यूरोप में शाहरुख खान करेंगे पठान की शूटिंग, सलमान खान भी होंगे साथ!

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन और आद‍ित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म पठान के कुछ हिस्से की शूट‍िंग यूरोप में की जाएगी. इसके लिए शाहरुख तो यूरोप जाएंगे ही, साथ में सलमान खान भी अपने कैमियो अपीयरेंस सीन की शूट‍िंग के लिए यूरोप रवाना होंगे.

Advertisement
X
शाहरुख खान-सलमान खान
शाहरुख खान-सलमान खान

कोरोना महामारी के चलते मुंबई समेत भारत के कई राज्यों में शूट‍िंग पर पाबंद‍ियां लगा दी गई हैं. वहीं कुछ देशों में कोरोना से थोड़ी राहत मिलने के कारण फिल्मों की शूट‍िंग पर छूट है, जिसमें यूरोप भी शामिल है. चर्चा है कि शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान की शूट‍िंग यूरोप में की जाएगी. फिल्म की शूट‍िंग के लिए शाहरुख खान यूरोप जाएंगे.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन और आद‍ित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म पठान के कुछ हिस्से की शूट‍िंग यूरोप में की जाएगी. इसके लिए शाहरुख तो यूरोप जाएंगे ही, साथ में सलमान खान भी अपने कैमियो अपीयरेंस सीन की शूट‍िंग के लिए यूरोप रवाना होंगे. यह एक लंबा शूट शेड्यूल होने वाला है. फिलहाल इस रिपोर्ट को लेकर कोई आध‍िकार‍िक सूचना नहीं आई है. 

पठान में शाहरुख के साथ होंगे ये सितारे

मालूम हो पठान शाहरुख की कमबैक मूवी है. उन्हें पिछली बार 2018 में फिल्म जीरो में देखा गया था. अब दो साल से अध‍िक के गैप के बाद शाहरुख खान पठान से दमदार वापसी के लिए तैयार हैं. फिल्म में शाहरुख के अलावा दीप‍िका पादुकोण, जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. सलमान फिल्म में कैमियो रोल में दिखाई देंगे. शाहरुख खान के एक और प्रोजेक्ट की चर्चा है कि वे तमिल डायरेक्टर के साथ काम करने वाले हैं. 

Advertisement

एंजियोप्लास्टी के बाद सामने आई अनुराग कश्यप की पहली तस्वीर, बदले हुए आए नजर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

द कप‍िल शर्मा शो की शूट‍िंग विदेश में! 
 
कोरोना को देखते हुए फिल्म और शोज की शूट‍िंग दूसरे लोकेशंस पर श‍िफ्ट कर दी गई है. पिछले दिनों आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के वार सीन्स के शूट के लिए लद्दाख गए थे. लद्दाख से उनकी फोटोज सामने आई थी. वहीं इंड‍ियन आइडल की शूट‍िंग दमन में हो रही है. कहा ये भी जा रहा है कि द कप‍िल शर्मा शो की शूट‍िंग भी किसी विदेशी लोकेशन में की जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement