कोरोना महामारी ने आम जनता से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों तक की रोजी-रोटी पर गहरा प्रभाव डाला है. कई साइड और सपोर्टिंग एक्टर्स समेत सीनियर एक्टर्स को काम के लाले पड़ गए तो कईयों के शो ही बंद हो गए. ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर संजय गांधी ने भी महामारी की वजह से हुए नुकसान पर अपना दर्द बयां किया है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में संजय गांधी ने बताया कि इंडस्ट्री में काम की कमी है और उन्हें काम की तलाश करनी पड़ रही है. संजय ने कहा- 'बहुत सारे एक्टर्स घर पर बैठे हैं और बेरोजगार हैं. काम की कमी है और बहुत कम फीस में रोल्स के ऑफर आते हैं. इंडस्ट्री का मूड बहुत लो है. हर रोज मैं किसी ना किसी जानने वाले की कोरोना से मौत की खबर सुनता हूं. लोग परेशानी में हैं, मैं उनकी मदद करना चाहता हूं पर बेबस हूं.'
बेबस महसूस करते हैं संजय
संजय ने आगे कहा, 'मैं अमीर नहीं हूं और आर्थिक हालात उतने अच्छे नहीं है, क्योंकि जुलाई 2020 में नागिन 4 के बाद मैंने किसी प्रोजेक्ट में एक्टिंग नहीं की है. मैं किराए के घर में रहता हूं और हर महीने का खर्च होता है. कोई काम नहीं है, ना पैसा है ना भविष्य का कोई प्लान'.
वैक्सीन लेने के लिए खुद को बताया फ्रंटलाइन वर्कर, विवादों के बीच मीरा चोपड़ा ने दी सफाई
घर चलाने के लिए रिस्क लेना ही पड़ेगा- संजय
संजय ने अपने इंडस्ट्री फ्रेंड्स से ना मिलने का भी अफसोस जताया. संजय का कहना है कि उनके कुछ दोस्तों को भी कोरोना हो गया इसलिए काम के लिए बाहर जाना वाकई जोखिम भरा है. उन्होंने कहा- 'फिलहाल, मैं अभी सेहतमंद हूं पर कल क्या होगा ये नहीं पता. कोई गारंटी नहीं है. मुझे अपना, अपनी सेहत का ख्याल रखना है और घर चलाने के लिए बाहर जाना होगा और वहां काम करना होगा जहां रिस्क है. करें तो क्या करें'.
गर्लफ्रेंड मलाइका के पड़ोसी होंगे अर्जुन कपूर, खरीदा नया घर! कीमत इतने करोड़
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं संजय
बता दें 50 वर्षीय संजय गांधी ने नो स्मोकिंग, उड़ान, अब के बरस और रेस 2 जैसी फिल्मों में काम किया है. वे टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का भी हिस्सा रह चुके हैं.