बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए एक साल पूरा होने को है. मगर एक्टर की मौत का राज आए दिन गहराता जा रहा है. मामला सीबीआई के पास है और एनसीबी भी कड़ी भी इसमें जुड़ी हुई है जो एक के बाद एक कई राजों का पर्दाफाश करती नजर आ रही है. हाल ही में इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत के खास दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की टीम ने मामले में पूछताछ के लिए सुशांत के दो नौकर को भी समन किया था.
अब नौकरों से पूछताछ की बारी
आजतक को सबसे पहले सुशांत सिंह राजपूत के नौकर नीरज ने अपने बयान में सुशांत द्वारा गांजा आदि का सेवन किए जाने के बारे में बताया था. सिद्धार्थ पिठानी के अरेस्ट के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह के पूर्व नौकर नीरज और केशव से पूछताछ कर रही है. ऐसा शक जताया जा रहा है कि दोनों 8 महीने से मुंबई एनसीबी से बचने के लिये मुंबई के बाहर थे. बाद में मुंबई लौटने के बाद दोनों अलग-अलग बॉलीवुड सेलिब्रिटी के घर में काम करने लगे थे.
एक्टर ने लगा ली थी फांसी
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगा ली थी. इस खबर से फिल्म जगत समेत पूरा देश शॉक हो गया था. इसके बाद से ही ये मामला सुर्खियों में है और लगातार सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसक इस बात की मांग कर रहे हैं कि आखिर कब देश के इस राइजिंग सुपरस्टार को इंसाफ मिलेगा. बॉलीवुड से भी शेखर सुमन और कंगना रनौत सुशांत के फेवर में नजर आए थे.
एंजियोप्लास्टी के बाद सामने आई अनुराग कश्यप की पहली तस्वीर, बदले हुए आए नजर
क्या कर रहीं सुशांत की बहन
सुशांत के परिवार वालों ने भी एक्टर को इंसाफ दिलाने में दिन-रात एक कर दिए. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई को इंसाफ दिलाने के वास्ते सोशल मीडिया कैंपेंन्स चलाए. मगर मामला अभी तक नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है. वहीं हालिया इंटरव्यू में श्वेता ने बताया था कि सुशांत की पहली पुण्यतिथि में वे खुद को सोशल मीडिया से दूर रखेंगी. वे इस दौरान हिमालय पर अपने भाई की यादों में गुम होंगी.