Advertisement

यूटिलिटी

Diwali Business Idea: छोटा निवेश... मोटा मुनाफा, ₹10000 से शुरू करें इस चीज का बिजनेस, दिवाली पर बंपर डिमांड

आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • 1/6

दिवाली (Diwali) की धूम शुरू हो चुकी है और बाजार रंग-बिरंगी रोशनी में नहाए नजर आने लगे हैं. अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं, तो रोशनी के त्योहार का ये मौका आपके लिए शानदार शुरुआत साबित हो सकता है. कम निवेश में मोटा मुनाफा कमाने के लिए आप एक ऐसी चीज का कारोबार स्टार्ट कर सकते हैं, जिसकी दिवाली पर जबर्दस्त डिमांड रहती है. जी हां, हम बात कर रहे हैं, मोमबत्ती (Candle) की, भले ही इलेक्ट्रिक लाइट्स की सेल बढ़ गई है, लेकिन इस पर्व पर रंग-बिरंगी मोमबत्तियों की डिमांड बरकरार है और इनके बिना ये त्योहार अधूरा सा है. आप इस मौके का फायदा उठाकर सिर्फ 10000 रुपये के शुरुआती निवेश से कैंडल मेकिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस और फायदे का गणित...
 

  • 2/6

कम निवेश में मोटा मुनाफा
दिवाली पर घर के कोने-कोने को रोशन करने वाली मोमबत्ती का मार्केट काफी बढ़ा है और त्योहारी सीजन में तो इसकी डिमांड जबर्दस्त रहती है. मोमबत्ती मेकिंग बिजनेस से जुड़े कारोबारी खासतौर पर दिवाली के त्योहार पर महज कुछ दिनों में ही अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं. कैंडल की डिमांड सिर्फ दिवाली तक ही सीमित नहीं है, बल्कि जन्मदिन की पार्टियों से लेकर धार्मिक आयोजनों के लिए भी इसकी सेल सालभर चलती रहती है. अब ये चीज सिर्फ छोटी दुकानों पर ही नहीं, बल्कि रिटेल और थोक मार्केट में के अलावा ऑनलाइन भी धड़ल्ले से बिक रही है. इस बिजनेस की छोटे स्तर पर शुरुआत करने के लिए आपको महज 10 हजार से 15 हजार रुपये खर्च करने होंगे और घर के छोटे से कोने से इसे बनाना शुरू कर सकते हैं. 
 

  • 3/6

मैटेरियल मिलना है बेहद आसान 
ये एक ऐसा बिजनेस है जिसमें शुरुआती कारोबार के लिए आपको कोई महंगी मशीन या अन्य बड़े उपकरण लगाने की जरूरत भी नहीं होती. इसके अलावा मोमबत्ती को तैयार करने का मैटेरियल भी आसानी से मार्केट में उपलब्ध होता है. इसे बनाने के लिए शुरुआत में आप सांचों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें मोम डालकर अलग-अलग डिजायइन की मोमबत्ती बना सकते हैं. ये साचें बेहद कम कीमत में उपलब्ध हो जाते हैं. इसे तैयार करने में यूज होने वाले अन्य सामानों की बात करें, तो Candle Making में मोम, धागे, रंग और ईथर का तेल इस्तेमाल होता है. बाजार में पॉपुलर सुगंधित मोमबत्ती बनाने के लिए सेंट भी यूज कर सकते हैं. इन सामानों को अपनी किफायत के हिसाब से स्थानीय बाजार या ऑनलाइन भी आसानी से खरीद सकते हैं. 
 

Advertisement
  • 4/6

सरकारी Loan लेकर बढ़ा सकते हैं बिजनेस 
घर से कारोबार शुरू करने के बाद जब आपकी मोमबत्ती की डिमांड बढ़ने लगे, तो आप स्वचालित (ऑटोमैटिक) मशीन ले सकते हैं. जिससे कम समय में ज्यादा कैंडल बनाकर सप्लाई की जा सकती हैं. कैंडल मेकिंग के लिए जरूरी मशीन की कीमत बाजार में करीब 35,000 रुपये के आसपास होती है. इनकी अलग-अलग कैटेगरी हैं, जिनमें मैनुअल मशीन, सेमी-ऑटोमैटिक मशीन और ऑटोमेटिक मशीन. आप मैनुअल मशीन से हर घंटे 1800 मोमबत्ती, जबकि फुली ऑटोमैटिक मशीन से प्रति मिनट कम से कम 200 मोमबत्तियां तैयार कर सकते हैं. 

आप बढ़ती डिमांड के बीच रंग-बिरंगी और डिजायनर मोमबत्ती बनाकर उसे अपने ब्रांड से पेश कर सकते हैं. डिमांड बढ़ने के साथ आप अपने कारोबार को बढ़ा सकते हैं. आप अपने बिजनेस को बढ़ोने के लिए सरकार द्वारा छोटे कारोबारों के लिए मुहैया कराए जा रहे Mudra Loan या अन्य लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही कई लोगों को रोजगार दे सकते हैं.

  • 5/6

अपनी मोमबत्ती की करें मार्केटिंग
किसी भी बिजनेस को शुरू करने और अपने ब्रांड प्रोडक्ट को बाजार में उतारने के लिए सबसे अहम मार्केटिंग होती है और अपनी बनाई मोमबत्ती के लिए आप स्थानीय बाजारों में दुकान-दुकान में जाकर ऑर्डर ले सकते हैं, क्योंकि दिवाली के मौके पर हर दुकान पर मोमबत्ती की बिक्री होती है. इसके अलावा आप अपना ब्रांड नाम देकर इसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं. इसके लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही थोक विक्रेता को भी मोमबत्ती सप्लाई कर सकते हैं और अपनी कमाई में लगातार इजाफा कर सकते हैं. शुरुआत में ही कमाई दोगुना या तीन गुना हो सकती है और कारोबार बढ़ाकर आप आप इस बिजनेस से लाखों की कमा सकते हैं. 
 

  • 6/6

क्रिएटिविटी से कमाई में इजाफा 
उदाहरण के लिए मान लें आप 100 साधारण मोमबत्तियां बनाते हैं, तो उसपर आने वाली लागत में वैक्स, बाती, रंग, पैकिंग कुल मिलाकर करीब 500 रुपये का खर्च आता है और इस नॉर्मल मोमबत्ती को बाजार में आसानी से 10 रुपये प्रति मोमबत्ती के हिसाब से बेचा जा सकता है और सीधे 50 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है. वहीं अब अगर आप डेकोरेटिव या सुगंधित मोमबत्तियां बनाते हैं, तो ये बाजार में आसानी से 50–200 में बिक सकती है, जबकि इनकी लागत की बात करें, तो 15–50 रुपये तक आती है. ऐसे में 100%–300% तक मुनाफा कमाया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement