scorecardresearch
 
Advertisement

'बिना कुछ किए' लाखों रुपये Income और दुनियाभर में नाम भी! जानिए कैसे

'बिना कुछ किए' लाखों रुपये Income और दुनियाभर में नाम भी! जानिए कैसे

Shoji Morimoto नाम का शख्स 'बिना कुछ किए' लाखों रुपये कमा रहा है. Japan के Tokyo में रहने वाले इस शख्स की उम्र 38 साल है. लेकिन Shoji Morimoto 'बिना कुछ किए' लाखों रुपये कैसे कमाते हैं? दरअसल वह लोगों के साथ किराये यानि rent पर जाते हैं. यह बात कितनी भी अटपटी लगती हो लेकिन सच्चाई यही है कि Shoji Morimoto ऐसा करके लाखों रुपये कमाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, Shoji को अनजान लोग rent पर लेकर जाते हैं और उनके साथ time spend करते हैं. दिलचस्प बात ये है कि Shoji Morimoto कोई काम नहीं करते हैं. लेकिन एक client से वे 10,000-yen यानि करीब 7000 रुपये वसूलते हैं. इसके अलावा travel और खाने का खर्च अलग से चार्ज करते हैं. अब तक 3,000 से अधिक लोगों को वो यह service दे चुके हैं. रोजाना दो से तीन लोग उन्हें rent पर ले जाते हैं. अब तक वे कई लाख रुपये कमा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement