scorecardresearch
 
Advertisement

9 साल का अरबपति बच्‍चा! शौक और लाइफस्‍टाइल देखकर रह जाएंगे हैरान

9 साल का अरबपति बच्‍चा! शौक और लाइफस्‍टाइल देखकर रह जाएंगे हैरान

मोंफा जूनियर (Mompha Junior) उर्फ मुहम्‍मद अवल मुस्‍तफा (Muhammed Awal Mustapha) महज 9 साल के हैं. उनके बारे में मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह अफ्रीका के सबसे अमीर शख्‍स हैं. मोंफा के पास सुपरकार्स का जखीरा है, कई आलीशान महल भी है. डेली स्‍टार के मुताबिक, मोंफा अभी 10 साल के भी नहीं हुए हैं. लेकिन अपनी शान शौकत अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर लोगों को दिखाते रहते हैं. उनके इंस्‍टाग्राम पर 25 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मोंफा अपने प्राइवेट जेट के फोटो भी खूब शेयर करते हैं. उनके पिता इस्‍मालिया मुस्‍तफा (Ismailia Mustapha) भी इंस्‍टाग्राम पर अपनी शाही लाइफस्‍टाइल दिखाने के लिए जाने जाते हैं. वह नाइजीरिया (Nigeria) के लागोस द्वीप (Lagos Island) में मौजूद Mompha Burea De Change के CEO हैं. कुल मिलाकर वह दुबई और नाइजीरिया में मौजूद अपनी संपत्ति को सोशल मीडिया पर दिखाते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement