देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी बीच एक अच्छी खबर ये है कि अब जल्द ही 12-14 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगेगी. NTAGI ग्रुप के चीफ डॉ एन के अरोड़ा ने कहा कि मार्च से इन बच्चों को वैक्सीन लगेगी. ये वैक्सीनेशन अभियान मार्च से शुरु होगा. गौरतलब है कि इस वक्त 15-17 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है, लेकिन मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों को भी टीका लगना शुरु हो जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.
Amid rise in the corona cases in the whole country, now COVID-19 vaccination for children aged 12-14 are most likely to start from March. Till now, vaccination was being done for children between 15 to 18 years of age. Watch this video for complete details.