Madhya Pradesh के Gwalior का एक Video जमकर Viral हो रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक, Gwalior के एक घर में 5 बदमाश एक अकेले शख्स को Kidnap करने गए थे, इस पर पहले तो उस शख्स का Dog आगे पीछे भागता रहा, लेकिन जब उसे लगा कि उसके मालिक को जबरन ले जाया जा रहा है तो उसने उन बदमाशों को काटना शुरू कर दिया, देखते ही देखते बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए, लेकिन ये घटना CCTV में कैद हो गई और अब ये CCTV का Video लोगों की पसंद बन गया. देखें