scorecardresearch
 

Richest athletes in the world 2022: 2022 के 30 सबसे अमीर खिलाड़ी, हैरान कर देगी लिस्ट, इसमें कोई क्रिकेटर नहीं

कोरोना के बीच नए साल 2022 ने दस्तक दी है. इस साल यदि दुनिया के सबसे अमीर एथलीट की बात करें तो इसमें अमेरिका के बास्केटबॉल लीजेंड माइकल जॉर्डन ने बाजी मारी है...

Advertisement
X
Lionel Messi and Michael Jordan (Twitter)
Lionel Messi and Michael Jordan (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साल 2022 के सबसे अमीर एथलीट्स की लिस्ट
  • बास्केटबॉल स्टार जॉर्डन बने सबसे अमीर
  • टॉप-30 एथलीट्स में कोई क्रिकेटर नहीं

साल 2019 के आखिर से कोरोना ने दस्तक दी थी, जिसने आज पूरे वर्ल्ड को अपने कब्जे में ले लिया है. करीब फरवरी 2020 से ही खेल की दुनिया को भी कोरोना ने अपने कंट्रोल में ले लिया है. इससे खेल जगत की आर्थिक स्थिति लड़खड़ाई है. फुटबॉल, क्रिकेट, टेनिस, बास्केटबॉल, हॉकी या बैटमिंटन, हर खेल में टीम, फ्रेंचाइजी और क्लब से लेकर खिलाड़ियों तक को भारी नुकसान हुआ है. 

अब नए साल 2022 ने दस्तक दी है. इस साल यदि दुनिया के सबसे अमीर एथलीट की बात करें तो इसमें अमेरिका के बास्केटबॉल लीजेंड माइकल जॉर्डन ने बाजी मारी है. वे 2.2 बिलियन डॉलर (16341 करोड़ रुपए) नेट वर्थ के साथ सबसे अमीर एथलीट बन गए हैं. 

टॉप-30 की लिस्ट में कोई क्रिकेट नहीं

Wealthy Gorilla ने इस साल के सबसे अमीर एथलीट्स की टॉप-30 जारी की. इसमें कोई भी क्रिकेट अपनी जगह नहीं बना सका है. लिस्ट में स्टार गोल्फर टाइगर वुड पांचवें नंबर पर काबिज हैं. जबकि फुटबॉल जगत में लियोलन मेसी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया है. मेसी सबसे अमीर फुटबॉलर बने हैं. ओवरऑल लिस्ट में वे 8वें और रोनाल्डो 12वें नंबर पर काबिज हैं.

आइए जानते हैं साल 2022 के सबसे अमीर एथलीट

नंबर

Advertisement

एथलीट

खेल

नेट वर्थ

1

माइकल जॉर्डन

बास्केटबॉल

2.2 बिलियन

2

विन्से मैकमोहन

WWE

1.6 बिलियन

3

Ion Tiriac

टेनिस

1.2 बिलियन

4

एना कास्प्रेक

होर्स राइडिंग

1 बिलियन

6

टाइगर वुड

गोल्फ

800 मिलियन

7

इदी जॉर्डन

F1

600 मिलियन

8

जूनियर ब्रिजमैन

बास्केटबॉल

600 मिलियन

9

लियोनल मेसी

फुटबॉल

600 मिलियन

10

मैजिक जॉनसन

बास्केटबॉल

600 मिलियन

11

माइकल शूमाकर 

F1

600 मिलियन

12

रोजर स्टुबाक

अमेरिकन फुटबॉल

600 मिलियन

13

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

फुटबॉल

500 मिलियन

14

लेब्रॉन जेम्स

बास्केटबॉल

500 मिलियन

15

डेविड बैकहम

Advertisement

फुटबॉल

450 मिलियन

16

फ्लॉयड मेयवेदर

बॉक्सिंग

450 मिलियन

17

रोजर फेडरर

टेनिस

450 मिलियन

18

ग्रेग नॉर्मन

गोल्फ

400 मिलियन

19

जैक निकलॉस

गोल्फ

400 मिलियन

20

फिल शैकिले ओ’नील

बास्केटबॉल

400 मिलियन

21

ड्वेन जॉनसन (द रॉक)

WWE

400 मिलियन

22

विनी जॉनसन

बास्केटबॉल

400 मिलियन

23

एलेक्स रोड्रिग्ज

बास्केटबॉल

350 मिलियन

24

डेल अर्नहार्ट जूनियर

NASCAR

300 मिलियन

25

जॉर्ज फॉर्मन

बॉक्सिंग

300 मिलियन

26

लुईस हैमिल्टन

F1

285 मिलियन

27

फर्नांडो अलोंसो

F1

260 मिलियन

28

गैरी प्लेयर 

गोल्फ

260 मिलियन

29

ग्रांट हिल

बाल्केटबॉल

Advertisement

250 मिलियन

30

किमी रीकोनेन

F1

250 मिलियन

 

Advertisement
Advertisement