scorecardresearch
 

रूस के पास तैनात होंगी अमेरिका की परमाणु पनडुब्बियां! पुतिन के करीबी की धमकी से भड़के डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के करीब दो परमाणु पनडुब्बियां को तैनात करनी की बात कही है. राष्ट्रपति के द्वारा ये ऐलान रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव की धमकियों के जवाब में किया गया है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप ने परमाणु पनडुब्बियों को रूस के पास तैनात करने का दिया आदेश (Photo: ITG)
डोनाल्ड ट्रंप ने परमाणु पनडुब्बियों को रूस के पास तैनात करने का दिया आदेश (Photo: ITG)

Trump sends nuclear submarines near Russia: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज (शुक्रवार) को दो परमाणु पनडुब्बियों को रूस के पास तैनात करने का आदेश दिया है. ट्रंप के द्वारा ये आदेश पूर्व रूसी राष्ट्रपति और वर्तमान में रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव की धमकियों के जवाब में दिया गया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने लिखा, 'रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव के भड़काऊ बयानों को देखते हुए, मैंने दो परमाणु पनडुब्बियों को उपयुक्त क्षेत्रों में तैनात करने का आदेश दिया है. यह एहतियात के तौर पर किया गया है, ताकि अगर ये मूर्खतापूर्ण और भड़काऊ बयान केवल शब्दों तक सीमित न रहें, तो हम तैयार रहें. शब्दों का बहुत महत्व होता है, और कई बार ये अनजाने में गंभीर परिणामों की ओर ले जा सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि इस बार ऐसा नहीं होगा.'

‘डेड इकॉनॉमी’ से लेकर ‘डेड हैंड’ तक

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत और रूस मिलकर अपनी डेड इकोनॉमी को तबाह कर सकते हैं. इसे लेकर रूस भड़क गया और दिमित्री ने 'डेड हैंड' का जिक्र किया. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से ऊर्जा खरीदने को लेकर भारत पर 25 फीसदी शुल्क लगाने का फैसला किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिमित्री ने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, 'भारत और रूस की 'डेड इकॉनॉमीज़' और 'खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश' की बात करने से पहले उन्हें अपनी पसंदीदा फिल्में 'वॉकिंग डेड' याद करनी चाहिए, और यह भी समझना चाहिए कि ‘डेड हैंड’ कितना खतरनाक हो सकता है – भले ही वो अब अस्तित्व में न हो.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' वाले बयान से भड़का रूस, पुतिन के सहयोगी ने 'डेड हैंड' के जरिए किया परमाणु हमले का जिक्र

ट्रंप ने बताया यूक्रेन के साथ जंग में रूस को कितना हुआ नुकसान

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ पर पोस्ट कर बताया है कि यूक्रेन के साथ जंग में रूस के कितने सैनिक मारे गए हैं. ट्रंप ने कहा कि इस महीने रूस के लगभग 20,000 सैनिक यूक्रेन के साथ इस बेवकूफी भरी जंग में मारे गए हैं. साल की शुरुआत से अब तक रूस अपने 1,12,500 सैनिक खो चुका है. 

उन्होंने कहा कि इस जंग में यूक्रेन को भी बहुत नुक़सान हुआ है. 1 जनवरी 2025 से अब तक यूक्रेन ने लगभग 8,000 सैनिक खोए हैं, और यह आंकड़ा अभी गायब सैनिकों को शामिल नहीं करता. यूक्रेन में कुछ नागरिक भी खोए हैं, लेकिन इनकी संख्या बहुत कम है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement