scorecardresearch
 

सशस्‍त्र लोगों ने क्रीमिया में हवाई अड्डे को कब्जे में लिया

सैन्य वर्दी पहने दर्जनों सशस्त्र व्यक्तियों ने आज तड़के यूक्रेन में क्रीमिया के हवाईअड्डे को अपने कब्जे में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने इंटरफैक्स संवाद समिति को बताया कि 50 के आसपास व्यक्तियों ने वही पोशाक पहन रखी थी, जैसे कल सिम्फेरोपोल शहर में सरकारी इमारतों पर कब्जा करने वाले पहने हुए थे और वे रूसी झंडा लहरा रहे थे.

Advertisement
X

सैन्य वर्दी पहने दर्जनों सशस्त्र व्यक्तियों ने आज तड़के यूक्रेन में क्रीमिया के हवाईअड्डे को अपने कब्जे में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने इंटरफैक्स संवाद समिति को बताया कि 50 के आसपास व्यक्तियों ने वही पोशाक पहन रखी थी, जैसे कल सिम्फेरोपोल शहर में सरकारी इमारतों पर कब्जा करने वाले पहने हुए थे और वे रूसी झंडा लहरा रहे थे.

रिपोर्ट में कहा गया है रूसी नौसेना का झंडा लिए लोगों ने सिम्फेरोपोल हवाई अड्डे का घरेलू उड़ान टर्मिनल घेर लिया है. रिपोर्ट की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है. रूस ने यूक्रेन के भगोडे़ राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को शरण दी और यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने का वादा किया है.

इस बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति जोए बाइडन ने यूक्रेन के पश्चिम समर्थक अंतरिम नेताओं को पूर्ण अमेरिकी समर्थन का आश्वासन दिया है. व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया है कि बाइडेन ने कल अंतरिम प्रधानमंत्री अर्सेने से बात की और यूक्रेन में नई सरकार के गठन का स्वागत किया.

Advertisement
Advertisement