scorecardresearch
 

यूक्रेनी संसद ने नया अध्यक्ष चुना, राष्ट्रपति ने कीव छोड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री युलिया तिमोशेंको के सहयोगी अलेक्जेंडर तुरचिनोव को शनिवार को यूक्रेन की संसद का नया अध्यक्ष चुन लिया गया. तरचिनोव का इस पद पर चुनाव, उनके पूर्ववर्ती वोलोदिमिर रेबक के इस्तीफे के बाद हुआ है.

Advertisement
X

पूर्व प्रधानमंत्री युलिया तिमोशेंको के सहयोगी अलेक्जेंडर तुरचिनोव को शनिवार को यूक्रेन की संसद का नया अध्यक्ष चुन लिया गया. तरचिनोव का इस पद पर चुनाव, उनके पूर्ववर्ती वोलोदिमिर रेबक के इस्तीफे के बाद हुआ है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, लंबे समय से सांसद और विपक्षी फादरलैंड पार्टी के प्रथम उपाध्यक्ष तुरचिनोव को 450 सदस्यीय संसद में 326 वोट मिले. तुरचिनोव (49) ने तिमोशेंको की सरकार में 2007 से 2010 के बीच प्रथम उपप्रधानमंत्री के रूप में काम किया था.

इसके पहले शनिवार को ही सत्ताधारी पार्टी ऑफ रीजंस के रेबक ने स्वास्थ्य कारणों से संसद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. संसद के उपाध्यक्ष रुसलान कोशुलिंस्की ने संसद की एक बैठक में कहा कि मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि आज संसद अध्यक्ष वोलोदिमिर रेबक ने बीमारी के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने वखरेवना रादा (संसद) के अध्यक्ष पद की अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त किए जाने का आग्रह किया.

रेबक (68) सत्ताधारी पार्टी ऑफ रीजंस के संस्थापकों में से एक थे और वह राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के लंबे समय से सहयोगी रहे हैं. वह दिसंबर 2012 में पांच वर्षों के कार्यकाल के लिए संसद अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. इस बीच स्थानीय मीडिया ने कहा है कि राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच ने कीव छोड़ दिया है. अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि वह पूर्वी शहर खारकोव चले गए हैं.

Advertisement

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक विपक्षी नेताओं ने कहा कि राष्ट्रपति यानुकोविच को तत्काल पद छोड़ना होगा. कीव में पहले भारी सुरक्षा घेरे में रहने वाले राष्ट्रपति भवन परिसर में सुरक्षा बलों का नामोनिशान नहीं दिखाई दे रहा है, अलबत्ता कुछ सरकारी कर्मचारी काम पर जरूर पहुंचे हैं.

प्रदर्शनकारियों ने दिसंबर अंत के बदले 25 मई तक चुनाव कराने की मांग की है, जबकि शुक्रवार को सरकार और विपक्ष के बीच हुए शांति समझौते में दिसंबर अंत तक चुनाव कराने की बात शामिल है. यूरोपीय संघ की मध्यस्थता में हुए समझौते के बावजूद हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी कीव की सड़कों पर बने हुए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार विपक्षी उदर पार्टी के नेता विटली किटको ने शनिवार को संसद में कहा कि हमें जनता की मांगों के अनुसार एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए और यानुकोविच से तत्काल इस्तीफा मांगा जाना चाहिए. इस दौरान राष्ट्रपति यानुकोविच संसद में मौजूद नहीं थे.

Advertisement
Advertisement