scorecardresearch
 

अर्सेनी यात्सेनयुक होंगे यूक्रेन के नए प्रधानमंत्री

यूक्रेन में तेजी से बदलते घटनाक्रम में देश की संसद ने अर्सेनी यात्सेनयुक को नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है. उधर अपदस्थ राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच ने एक बयान जारी कर यूक्रेन की संसद द्वारा लिए जा रहे फैसलों को गैरकानूनी कह कर आलोचना की है.

Advertisement
X

यूक्रेन में तेजी से बदलते घटनाक्रम में देश की संसद ने अर्सेनी यात्सेनयुक को नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है. उधर अपदस्थ राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच ने एक बयान जारी कर यूक्रेन की संसद द्वारा लिए जा रहे फैसलों को गैरकानूनी कह कर आलोचना की है.

यूक्रेन के बर्खास्त राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच का नाम अंतर्राष्ट्रीय वांछितों की सूची में शामिल किया गया है. यह जानकारी सक्रिय अभियोजक जनरल ओलिह मख्नित्स्की ने दी. यात्सेनयुक की नियुक्ति का 450 सदस्यीय संसद में 371 सदस्यों ने समर्थन किया. सरकार विरोधी प्रदर्शकारियों के नेताओं ने बुधवार को मंत्रिमंडल के प्रमुख के तौर पर यात्सेनयुक के नाम का प्रस्ताव किया था.

यात्सेनयुक (39) राजनेता, अर्थशास्त्री और वकील हैं. वे यूक्रेन के राष्ट्रीय बैंक के प्रमुख, संसद के अध्यक्ष, अर्थ मंत्री और विदेश मंत्री रह चुके हैं. यात्सेनयुक सरकार विरोधी प्रदर्शन करने वाले नेताओं में से एक हैं. पिछले वर्ष नवंबर में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन ने 18 फरवरी को हिंसक रूप ले लिया.

हिंसा के कारण 80 से ज्यादा लोगों के मारे जाने के बाद देश की संसद ने राष्ट्रपति यानुकोविच को हटा दिया और उनकी सरकार को बर्खास्त कर दिया. इस बीच यानुकोविच ने गुरुवार को रूसी मीडिया के माध्यम से बयान जारी कर यूक्रेन की संसद 'सुप्रीम रादा' द्वारा लिए जा रहे फैसलों की गैरकानूनी कह कर निंदा की.

Advertisement

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा है कि शनिवार को राजधानी से भाग खड़े होने के बाद पहली बार रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी के माध्यम से अपना मुंह खोलते हुए यानुकोविच ने कहा है कि वे अभी वैधानिक राष्ट्रपति हैं और उनसे परामर्श लिए बगैर यूक्रेन की सेना को कोई भी आदेश जारी नहीं किया जा सकता है.

अपने संबोधन में विक्टर ने कहा है कि मैं विक्टर फेडोरोविच यानुकोविच यूक्रेन की जनता को संबोधित कर रहा हूं. यूक्रेन की जनता के निर्भीक मत से निर्वाचित मैं अभी भी खुद को यूक्रेन का वैधानिक प्रमुख मानता हूं. यानुकोविच अभी कहां हैं यह साफ नहीं है. उन्होंने 21 फरवरी को राजधानी छोड़ दी थी और एक क्षेत्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पूर्वी यूक्रेन के खारकोव शहर रवाना हुए थे.

इससे पहले गुरुवार को यूक्रेन की संसद के अध्यक्ष अलेग्जेंडर तुर्चयनोव ने रूस से अपनी नौसैनिकों को रूस के काला सागर अड्डे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं देने का आग्रह किया. तुर्चयनोव अभी कार्यवाहक राष्ट्राध्यक्ष हैं. तुर्चयनोव ने संसद से कहा कि अपनी सीमा से बाहर निकलने की सैनिकों की किसी भी गतिविधि को सैनिक आक्रमण के रूप में माना जाएगा.

Advertisement
Advertisement