गूगल के एग्जीक्यूटिव यैच के अंदर मरा पड़ा था और सेक्स वर्कर एलिक्स टिशेलमेन उसकी लाश के ऊपर से चल कर गई थी. पिछले साल हुई इस मौत में नया खुलासा हुआ है. पुलिस ने गूगल एग्जीक्यूटिव फॉरेस्ट हेज की मौत के मामले में सेक्स वर्कर एलिक्स टिशेलमेन को गिरफ्तार किया है.
हेज पिछले साल नवंबर में अपने यैच पर मरे हुए पाए गए थे. यैच के कैप्टन ने हेज की लाश को देखा था. पुलिस के मुताबिक हेज जब मुश्किल में थे तो एलिक्स ने न तो उनकी मदद की और न ही पुलिस को बुलाया. एलिक्स अनजाने में हेज के शव पर चली. उसने अपने कपड़े और हेरोइन ली. तट से डाक पर आने से पहले उसने वाइन का आखिरी गिलास भी गटकाया. पुलिस को सर्विलेंस फुटेज के जरिए यह जानकारी मिली. पुलिस के मुताबिक फुटेज में एलिक्स यैच पर आते और जाते हुए दिखाई दे रही है.
सांता क्रूज के डिप्टी पुलिस प्रमुख स्टीव क्लार्क ने बताया कि 51 साल के हेज ने पहले भी एलिक्स को हायर किया था. 23 नवंबर को हेज और एलिक्स के बीच जो कुछ हुआ था वह आपसी सहमति से हुआ था. क्लार्क के मुताबिक यह पहली बार नहीं है जब एलिक्स ने मुश्किल में फंसे शख्स को छोड़ा हो. वह ऐसा पहले भी कर चुकी है.
हेज की विधवा ने भी सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा. हेज की याद में जो ब्लॉग बनाया गया था, उसे भी डिलीट कर दिया गया. वेबसाइट पर मौजूद दोस्तों और साथ में काम करने वालों को भी पता नहीं है कि हेज की मौत कैसे हुई थी. क्लार्क के मुताबिक यह साफ नहीं हो पाया है कि हेज लगातार ड्रग्स ले रहे थे या नहीं? पुलिस ने एलिक्स को 4 जुलाई को गिरफ्तार किया था.
एलिक्स को सेकेंड डिग्री मर्डर, सबूतों को मिटाने, ड्रग्स को इधर-उधर करने और ड्रग्स मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वीडियो को देखने से लगता है कि हेज को तेजी से आगे बढ़ने में मदद के लिए एलिक्स की जरूरत थी. क्लार्क के मुताबिक एलिक्स काफी रईस सेक्स वर्कर है. वह एक हजार डॉलर चार्ज करती है. उसके सिलिकॉन वैली के कई और भी ग्राहक थे.