पाकिस्तान में 25 साल की गर्भवती महिला की पत्थर मार-मार कर हत्या करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि पंजाब प्रांत में 3 महिलाओं के साथ झूठी शान के नाम पर दरिंदगी की गई. इनमें से 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक हालत गंभीर बनी हुई है.
पंजाब में एक महिला को जिंदा जला दिया गया जबकि एक अन्य की शुक्रवार को गला घोंटकर हत्या कर दी गई. दोनों महिलाओं की हत्या इस वजह से की गई क्योंकि उन्होंने अपनी पसंद के लड़के से शादी की थी.
तीसरी घटना में लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर गुजरांवाला जिले में इसी मुद्दे पर एक महिला को गोलियां मारी गईं जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया है.