scorecardresearch
 

पेशावर के आर्मी स्कूल में इमरान खान को घुसने से रोका गया, पेरेंट्स ने कहा, वापस जाओ

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान अपने दूसरे निकाह के बाद स्वदेश लौटे और जब पेशावर के आतंकी हमले का शिकार हुए आर्मी स्कूल पहुंचे तो उन्हें वहां घुसने से रोक दिया. बच्चों के मां-बाप ने उन्हें स्कूल में दाखिल होने से रोक दिया.

Advertisement
X
इमरान खान और रेहम खान
इमरान खान और रेहम खान

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान अपने दूसरे निकाह के बाद स्वदेश लौटे और जब पेशावर के आतंकी हमले का शिकार हुए आर्मी स्कूल पहुंचे तो उन्हें वहां घुसने से रोक दिया. बच्चों के मां-बाप ने उन्हें स्कूल में दाखिल होने से रोक दिया.

वहां पहुंचे बच्चों के मां-बाप ने इमरान का रास्ता रोक दिया और चिल्लाने लगे 'वापस जाओ इमरान वापस जाओ...' आतंकी हमले के बाद सोमवार को ये स्कूल वापस खोला गया है. तालिबानी बंदूकधारियों ने पिछले साल 16 दिसंबर को पेशावर आर्मी स्कूल पर हमला किया था और इसमें 142 बच्चों समेत 150 लोगों मार डाला था.

तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान अपनी पत्नी रेहम खान के साथ गुरुवार को आर्मी स्कूल पहुंचे थे. एक्सप्रेस न्यूज के मुताबिक इमरान दूसरे रास्ते से स्कूल के अंदर गए. इमरान के स्कूल में घुसने का विरोध करने वालों में से एक मां ने कहा, 'पिछले महीने आतंकी हमले में मेरे बेटे की हत्या हुई, तुमने उसके लिए कुछ नहीं किया और शादी करने में मशगूल थे.'

विरोध कर रहे एक शख्स ने कहा, 'हमें किसी की जरूरत नहीं है, वो चाहे इमरान खान हो या नवाज शरीफ. इमरान खान स्कूल के दौरे के लिए एक महीने बाद आ रहे हैं क्योंकि वो अपनी शादी में व्यस्त थे.'

Advertisement
Advertisement