पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान गुरुवार को अपनी प्रेमिका रेहम खान के साथ निकाह कर लिया है.
The picture of Imran Khan and Rehamn Khan released by PTI spokesperson Shrireen Mazari on her Twitter pic.twitter.com/WlaJQ9TY5N
— Tahir Khan (@taahir_khan) January 8, 2015
इस बहुचर्चित निकाह का आयोजन इमरान के घर बनी गला में किया गया. खबरों के मुताबिक, मुफ्ती सईद ने यह निकाह पढ़वाया.
Imran Khan's wife Reham Khan says Imran Khan has offered her marriage
— Tahir Khan (@taahir_khan) January 8, 2015
रेहम ने कहा कि उन्हें शादी के लिए इमरान खान ने प्रपोज किया.
इससे पहले बनी गला में मीडिया से बात करते हुए सईद ने कहा, 'आप लोग जिस अच्छी खबर का इंतजार कर रहे थे, मैं यहां उसी के सिलसिले में आया हूं.'
I want to thank everyone for their good wishes on my marriage & would ask those wanting to send a gift to donate to SKMTH Peshawar instead.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 8, 2015
याद रहे कि मीडिया खबरों में कहा गया है कि इमरान खान का निकाह शौकत खानुम कैंसर अस्पताल के लिए फंडरेजर बन सकता है. इस अस्पताल का निर्माण पेशावर में हो रहा है. हालांकि बाद में इमरान की पार्टी के नेता आरिफ अल्वी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.
गौरतलब है कि बीते दिनों खबर आई कि इमरान खान ने बीबीसी पर मौसम की खबर देने वाली पत्रकार रेहम खान के साथ निकाह कर लिया है.