scorecardresearch
 

खुशखबरी! इमरान खान और रेहम ने किया निकाह, देखें शादी की पहली तस्वीर

पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान गुरुवार को अपनी प्रेमिका रेहम खान के साथ निकाह कर लिया है. इस बहुचर्चित निकाह का आयोजन इमरान के घर बनी गला में किया गया. खबरों के मुताबिक, मुफ्ती सईद ने यह निकाह पढ़वाया.

Advertisement
X
13

पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान गुरुवार को अपनी प्रेमिका रेहम खान के साथ निकाह कर लिया है.

 

इस बहुचर्चित निकाह का आयोजन इमरान के घर बनी गला में किया गया. खबरों के मुताबिक, मुफ्ती सईद ने यह निकाह पढ़वाया.

 

रेहम ने कहा कि उन्हें शादी के लिए इमरान खान ने प्रपोज किया.


इससे पहले बनी गला में मीडिया से बात करते हुए सईद ने कहा, 'आप लोग जिस अच्छी खबर का इंतजार कर रहे थे, मैं यहां उसी के सिलसिले में आया हूं.'

 

याद रहे कि मीडिया खबरों में कहा गया है कि इमरान खान का निकाह शौकत खानुम कैंसर अस्पताल के लिए फंडरेजर बन सकता है. इस अस्पताल का निर्माण पेशावर में हो रहा है. हालांकि बाद में इमरान की पार्टी के नेता आरिफ अल्वी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.

Advertisement

गौरतलब है कि बीते दिनों खबर आई कि इमरान खान ने बीबीसी पर मौसम की खबर देने वाली पत्रकार रेहम खान के साथ निकाह कर लिया है.

Advertisement
Advertisement