scorecardresearch
 

ऑपरेशन सिंदूर का असर, हाथ में कटोरा लेकर निकला मसूद अजहर... फिर से बनाएगा आतंक का हेडक्वार्टर

मसूद अजहर बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर को फिर से तैयार कर रहा है और इसके लिए कैंपेन शुरू कर दिया है. जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद इसके लिए चंदा जुटा रहा है. 

Advertisement
X
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद मसूद अजहर की नई साजिश (Photo: ITG)
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद मसूद अजहर की नई साजिश (Photo: ITG)

भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पाकिस्तान और उसके आतंकी संगठनों पर भारी पड़ी है. ऑपरेशन सिंदूर में तबाह जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर हेडक्वार्टर को पाकिस्तान फिर से खड़ा करने की बड़ी साजिश रच रहा है. 

मसूद अजहर बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर को फिर से तैयार कर रहा है और इसके लिए कैंपेन शुरू कर दिया है. जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद इसके लिए चंदा जुटा रहा है. 

जैश की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई पोस्ट में दावा किया गया है कि सब एक होकर काम करें. पैसा इकट्ठा करें, किसने कितना पैसा दिया है, इसका किसी को पता नहीं चलें.

ि

मसूद ने इस पोस्ट में कहा कि इस मुहिम यानी कैंपेन से जमीन के कई हिस्से जन्नत बन जाएंगे. शहीद मस्जिदें फिर से मुस्कुरायेंगी और रौनक लौट आएंगी. इसके साथ ही ये भी कहा गया कि जो दीवाने जिहाद की राह में तरस रहे हैं, उनके लिए भी नए रास्ते खुलेंगे. 

पोस्ट के मुताबिक, मसूद अजहर ने बहावलपुर के आतंकी अड्डे को फिर से खड़ा करने के लिए चंदा मांगना शुरू कर दिया है. चंदा इकट्ठा करने का कैंपेन आज से शुरू हो रहा है.

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने बहावलपुर में जैश हेडक्वार्टर ‘सुभान अल्लाह मस्जिद’ को ध्वस्त कर दिया था. इस दौरान मसूद अजहर के परिवार समेत बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे. 

बता दें कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर आतंक के किले ढहा दिए थे. भारत की एयरस्ट्राइक में आतंक की ट्रेनिंग और भर्ती के इन ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गढ़ बहावलपुर भी था. 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement