scorecardresearch
 

माइकल जैक्सन के बॉडीगार्ड का खुलासा, लड़कियों के साथ भी सेक्स करते थे किंग ऑफ पॉप

मशहूर पॉप सिंगर माइकल जैक्सन की जिंदगी हमेशा विवादों में घिरी रहती थी. यहां तक कि उनके मरने के बाद भी विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहे. एक नए खुलासे में ये पता चला है कि ये मशहूर पॉप गायक सेक्स के लिए अपने बॉडीगार्ड से लड़कियां मंगवाते थे.

Advertisement
X
किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन (फाइल फोटो)
किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन (फाइल फोटो)

मशहूर पॉप सिंगर माइकल जैक्सन की जिंदगी हमेशा विवादों में घिरी रही. यहां तक कि उनके मरने के बाद भी विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहे. एक नए खुलासे में पता चला है कि मशहूर पॉप गायक सेक्स के लिए अपने बॉडीगार्ड से लड़कियां मंगवाते थे.

कभी माइकल के बॉडीगार्ड रहे जेवोन बेयर्ड और बिल व्हाइटफिल्ड ने अपनी किताब 'रिमेम्बर द टाइम: प्रोटेक्टिंग माइकल जैक्सन इन हिज फाइनल डेज' में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने कई बार माइकल के लिए लड़कियां लाई थीं.

इस किताब में माइकल के बीते दिनों को याद करते हुए लिखा गया है कि किंग ऑफ पॉप कहे जाने वाले माइकल एक बार एक यूरोपियन लड़की के साथ ड्राइविंग के वक्त अश्लील हरकत कर रहे थे. वहीं जैक्सन ने एक बार 'फ्लावर' नाम की एक जर्मन युवती को महंगे स्टोर से गिफ्ट भी खरीद कर दिया था.

दिवंगत जैक्सन के बारे में ऐसी धारणा थी कि वो 'गे' थे. माइकल पर बच्चों के साथ सेक्स करने के भी आरोप लग थे. लेकिन इस ताजा खुलासे से बाद माइकल की विवादित जिंदगी की एक और तस्वीर दुनिया के सामने आ गई है.

Advertisement
Advertisement