scorecardresearch
 

माइकल जैक्सन ने मुझसे झूठ बोला था: डॉक्‍टर मरे

पॉप सम्राट माइकल जैक्सन की मौत के मामले में दोषी करार दिए गए चिकित्सक कोनराड मरे ने कहा है कि जैक्सन ने अपनी नशे की लत के बारे में उन्हें अंधेरे में रखा था.

Advertisement
X
माइकल जैक्सन
माइकल जैक्सन

पॉप सम्राट माइकल जैक्सन की मौत के मामले में दोषी करार दिए गए चिकित्सक कोनराड मरे ने कहा है कि जैक्सन ने अपनी नशे की लत के बारे में उन्हें अंधेरे में रखा था.

मरे जैक्सन के आखिरी वक्त में निजी फिजीशियन थे. जून, 2009 में जैक्सन का निधन दवा की अत्यधिक मात्रा लेने से हो गया था. एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में 58 साल के मरे ने कहा कि जैक्सन ने उनसे अपनी चिकित्सा की पृष्ठभूमि के बारे में झूठ बोला था.

यह पूछे जाने पर जैक्सन ने अपने नशे की लत के बारे में उनसे झूठ बोला था, मरे ने कहा कि निश्चित तौर पर. वह मुझे अपनी अतीत की चिकित्सा, चिकित्सकों एवं उपचार के बारे में नहीं बताना चाहते थे. जैक्सन दवा का सेवन ‘दूध’ की तरह करते थे, लेकिन इस चिकित्सक का कहना है कि सिर्फ उन्होंने ही पॉप सम्राट को दवा लेने के लिए नहीं कहा था.

Advertisement
Advertisement