scorecardresearch
 

हाथ में राइफल, माइक से इजरायल को धमकी... चर्चा में ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई की ये तस्वीर

खामेनेई जब लोगों को संबोधित कर रहे थे तब वह अपने एक हाथ में राइफल पकड़े हुए थे. एक वीडियो में उन्हें राइफल पकड़े हुए देखा जा सकता है. ईरान के लोगों को संबोधित करते हुए खामेनेई ने कहा, 'आप लोग अल्लाह के बताए रास्ते से न हटें. मुसलमान एकजुट रहें. हमें एकजुट होकर रहना होगा. हमें प्यार-मोहब्बत से रहना होगा.'

Advertisement
X
राइफल के साथ नजर आए खामेनेई
राइफल के साथ नजर आए खामेनेई

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने शुक्रवार को हजारों लोगों को संबोधित किया. हिज्बुल्लाह के मारे गये चीफ हसन नसरल्लाह को याद करते हुए तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे थे. खामेनेई ने दुनियाभर के मुसलमानों से एकजुट होने की अपील की है. इस दौरान ईरान के सुप्रीम लीडर के एक हाथ में राइफल नजर आई.

राइफल के साथ दिखे खामेनेई

खामेनेई जब लोगों को संबोधित कर रहे थे तब वह अपने एक हाथ में राइफल पकड़े हुए थे. एक वीडियो में उन्हें राइफल के साथ देखा जा सकता है. ईरान के लोगों को संबोधित करते हुए खामेनेई ने कहा, 'आप लोग अल्लाह के बताए रास्ते से न हटें. मुसलमान एकजुट रहें. हमें एकजुट होकर रहना होगा. हमें प्यार-मोहब्बत से रहना होगा.' 

इजरायल के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए खामेनेई ने कहा, 'इजरायल ने फिलिस्तीन के इलाकों पर नजायज कब्जा कर रखा है.' उन्होंने कहा, 'हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की रुखसती हमारे लिए अपूरणीय क्षति है. ईरान ने इजरायल को मिसाइल से जवाब दिया है.'

'जरूरत पड़ी तो दोबारा हमला करेंगे'

खामेनेई ने इजरायल को धमकी देते हुए कहा, 'अगर जरूरत पड़ी तो हम इजरायल पर दोबारा हमला करेंगे. हिज्बुल्लाह और लेबनान के लोग अपने हक के लिए लड़ रहे हैं. फिलिस्तीन पर दुश्मनों का कब्जा है. फिलिस्तीन को जमीन वापस लेने का हक है. ईरान से लेबनान तक मुसलमान एकजुट हो.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'ये (इजरायल) तमाम मुसलमानों के दुश्मन हैं. ये सिर्फ हमारे नहीं बल्कि फिलिस्तीन और यमन के भी दुश्मन हैं. दुश्मनों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे. वो मुसलमानों से दुश्मनी बढ़ाना चाहते हैं. दुश्मन अपनी शैतानी सियासत बढ़ाना चाहते हैं.'

'अरब के मुसलमान भी हमारा साथ दें'

खामेनेई ने अपील की, 'इजरायल के खिलाफ इस जंग में अरब के मुसलमान भी हमारा साथ दें. लेबनान के लिए हम सबकुछ करेंगे.' उन्होंने कहा कि इजरायल को लेबनान से मार भगाया गया था. लेबनान के मुसलमानों ने अपनी इज्जत की हिफाजत की और इजरायल के खिलाफ लड़े.

ईरानी सुप्रीम लीडर ने कहा, 'मुसलमानों पर सितम ढहाया जा रहा है. हमास भी फिलिस्तीनी मुस्लिमों के हक के लिए इजरायल के खिलाफ लड़ रहा है. फिलिस्तीनी लोगों के पास पूरा अधिकार है कि वह उन ताकतों के खिलाफ खड़ा हो जाए, जो उन पर कब्जा करना चाहती है. पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास का हमला जायज था. हमला ने बिल्कुल सही किया था.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement