scorecardresearch
 

नकली शादियां कराने वाले भारतीय दंपति पर मुकदमा

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय पुरुषों की नकली शादियां कराने के आरोपी भारतीय मूल के एक दंपति को सोमवार को ब्रिस्बेन की मजिस्ट्रेट अदालत में सुनवाई का सामना करना पड़ा. ये दंपति वीजा के लिए भारतीय पुरुषों की नकली शादियां करवाते थे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय पुरुषों की नकली शादियां कराने के आरोपी भारतीय मूल के एक दंपति को सोमवार को ब्रिस्बेन की मजिस्ट्रेट अदालत में सुनवाई का सामना करना पड़ा. ये दंपति वीजा के लिए भारतीय पुरुषों की नकली शादियां करवाते थे.

चेतन मोहनलाल मशरु वीजा के लिए 17 नकली शादियां कराने का आरोपी है. इसके साथ ही वह राष्ट्रमंडल के सार्वजनिक अधिकारी को प्रभावित करने सहित 28 अन्य अपराधों में भी आरोपी हैं. दिव्या कृष्णा गौड़ा भी वीजा के लिए 17 नकली शादियां कराने के आरोप का सामना कर रही हैं. आव्रजन विभाग के अधिकारी रॉबर्ट अंसेल ने अदालत को बताया कि वह अप्रैल 2012 में एक अखबार में छपे लेख के बाद इस धोखाधड़ी से वाकिफ हुए.

अंसेल ने कहा कि वह 40 से 50 वीजा आवेदकों के बारे में चिंतित हैं. इस मामले में तीन युवतियों ने अपनी शादियों के बारे में साक्ष्य भी दिए हैं.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement