अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पॉप स्टार केटी पेरी को पसंद करते हैं और उनके व्यक्तित्व से प्रभावित हैं.
एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार बौद्धिक रूप से कमजोर लोगों के लिये दुनिया के सबसे बड़े खेल संगठन स्पेशल ओलंपिक्स के 46वें वषर्गांठ के अवसर पर व्हाइट हाउस में ओबामा ने कहा कि वह उनके पसंदीदा लोगों में से एक हैं.
पेरी ने गुरुवार को संगठन के वर्षगांठ के अवसर पर डिनर सेलिब्रेशन के दौरान व्हाइट हाउस में अपनी कला का प्रदर्शन किया था. ओबामा ने कहा, 'आज आप लोगों के सामने हमारी पसंदीदा लोगों में से एक केटी पेरी प्रदर्शन करनेवाली है. हम उनके आभारी हैं. मैं केट पेरी को पसंद करता हूं.'

उन्होंने कहा, 'केटी एक बेहतरीन कलाकार हैं. मैं अभी-अभी उनकी मां से मिला हूं और मैं समझ गया कि क्यों वे इतनी अच्छी इंसान हैं.'
वहीं, कैटी पेरी भी व्हाइट हाउस में अपनी कला का प्रदर्शन करके बेहद खुश हैं और उन्होंने ट्वीट कर अपने फैन्स को ये बताया भी.
What an incredibly beautiful evening being invited to sing at the White House for Potus, Flotus & many… http://t.co/oXiLTGhJwX
— KATY PERRY (@katyperry) August 1, 2014
Between singing at the White House & releasing one of my favorite videos, today was a good one. 🙌#ThisIsHowWeDo
— KATY PERRY (@katyperry) August 1, 2014