scorecardresearch
 

फ्लोरिडा: ड्राइविंग करते वक्त एक सिख पर फायरिंग

अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक सिख व्यक्ति पर गोलीबारी की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कंवलजीत सिंह (46) पर शनिवार रात को डेटोना बीच पर हमला किया गया गया. हमलावर एक ट्रक पर सवार थे.

Advertisement
X

अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक सिख व्यक्ति पर गोलीबारी की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कंवलजीत सिंह (46) पर शनिवार रात को डेटोना बीच पर हमला किया गया गया. हमलावर एक ट्रक पर सवार थे.

वह उस वक्त अपने बेटे के साथ थे जो इस हमले में बच गया. कंवलजीत के शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है और फिलहाल एक स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय समाचार पत्र डेली डेटोना बीच न्यूज पत्रिका ने पोर्ट ऑरेंज के पुलिस विभाग के सहायक प्रमुख वायने मिलर के हवाले से बताया, 'हालांकि, इस हमले के पीछे अभी तक किसी स्पष्ट मकसद का पता नहीं चल पाया है'.

इस बीच अधिकारियों ने कहा है कि इस घटना की घृणा अपराध के पहलू से जांच की जाएगी. सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड तथा सिख कोलेशन ने इस हमले की निंदा करते हुए कानून प्रवर्तन अधिकारियों से घटना की गहन जांच करने का अनुरोध किया है.

Advertisement
Advertisement