scorecardresearch
 

'वहां पता चलता कि हिंदू लड़के से...', अंजू के पाकिस्तानी लड़के से निकाह पर क्या बोलीं सीमा हैदर

राजस्थान की रहने वाली अंजू ने पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन कर अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. अंजू ने इस्लाम कुबूल कर अपना नाम फातिमा रखा है. अंजू 22 जुलाई को वाघा बॉर्डर के माध्यम से पाकिस्तान पहुंची थी.

Advertisement
X
अंजू के पाकिस्तान जाने पर क्या बोली सीमा हैदर
अंजू के पाकिस्तान जाने पर क्या बोली सीमा हैदर

सचिन से मिलने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की चर्चाओं के बीच अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंचीं अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. अंजू ने निकाह करने से पहले अपना धर्म परिवर्तन किया. अंजू ने इस्लाम कबूल कर अपना नाम फातिमा रखा है.

निकाहनामा के शपथपत्र में अंजू ने अपनी मर्जी से इस्लाम अपनाने और नसरुल्लाह को अपना कानूनी शौहर मानने की बात कही है. इससे पहले सीमा हैदर ने एक टीवी इंटरव्यू में अंजू के पाकिस्तान जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत वह देश है जहां इंसान सब कुछ कर सकता है. सीमा हैदर अवैध तरीके सीमा लांघकर नेपाल के रास्ते भारत आई हैं और एटीएस सीमा से पूछताछ कर रही है. 

अंजू पर क्या बोली सीमा हैदर?

एक इंटरव्यू के दौरान सीमा हैदर से जब यह पूछा गया कि भारत की अंजू पाकिस्तानी लड़के के प्यार में सरहद पार करके चली गई हैं. हालांकि, वह कानूनी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए पाकिस्तान गई हैं. आप उसको लेकर क्या कहेंगी?

इसका जवाब देते हुए सीमा ने कहा, " वो (अंजू) भारत में रहती थी. भारत वो देश है जहां इंसान सब कुछ कर सकता है. जबकि पाकिस्तान वह देश है जहां अगर किसी को पता चल जाता कि सीमा बाहर गई है या कुछ कर रही है तो बहुत बुरा हो जाता मेरे साथ. अगर हैदर को पता लगता कि मैं किसी हिंदू लड़के से प्यार करती हूं. तो मुझे वो जान से मुझे मार देते."

Advertisement

सीमा से जब पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान में महिला की स्थिति में क्या अंतर नजर आता है?

इसका जवाब देते हुए सीमा ने कहा, "सिंध और बलोच में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं है. हमारे उम्र की कोई भी लड़की सिंध क्षेत्र में पढ़ी लिखी नहीं है. गलती से भी सिर से दुपट्टा उतर जाने पर गाली-गलौज करते थे. वहां काफी सख्ती होती है. घर से निकलने पर आंखें तक बुर्का डालना होता था. जबकि भारत में मुझे काफी इज्जत मिल रही है. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. औरत की बहुत इज्जत है यहां पर."

धर्म परिवर्तन कर अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह किया

अंजू थॉमस ने पाकिस्तान में अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह करने से पहले इस्लाम कुबूल कर उसने अपना नाम फातिमा रखा. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले की अदालत में कानूनी निकाह किया. पाकिस्तान के मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की पुष्टि की है.

पुलिस अधिकारी ने कहा है कि अंजू ने इस्लाम अपनाने के बाद अपना नाम फातिमा कर लिया है. उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने यह भी कहा है कि निकाह के बाद अंजू को पुलिस सुरक्षा के तहत अदालत से घर भेज दिया गया है.

Advertisement

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट Geo.tv के मुताबिक, अंजू और नसरुल्लाह ने पाकिस्तानी कानून के अनुसार, धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी मर्जी से निकाह पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके अलावा अंजू ने कोर्ट को बताया है कि वह अपनी मर्जी से पाकिस्तान आई है और यहां बहुत खुश है. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि अंजू 22 जुलाई को वाघा बॉर्डर के माध्यम से पाकिस्तान पहुंची है. नसरुल्लाह ने अंजू को रावलपिंडी में रिसीव किया था.

 

Advertisement
Advertisement