scorecardresearch
 

ब्लैकमेल, शोषण और साढ़े 12 लाख की ठगी से टूट गई यूपी पुलिस की महिला सिपाही, फांसी लगाकर दी जान

लखनऊ के मड़ियांव थाने में तैनात 27 वर्षीय महिला सिपाही ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि अमरोहा निवासी सत्वंत नामक युवक ने उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण किया और 12.5 लाख रुपये ऐंठ लिए. मृतका का शव 27 मई को फंदे से लटका मिला. पुलिस ने सत्वंत के खिलाफ गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

लखनऊ के मड़ियांव थाने में तैनात 27 वर्षीय एक महिला सिपाही ने आत्महत्या कर ली. मृतका मूल रूप से अमरोहा की निवासी थी और वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुई थी. पहले वह गाजीपुर थाने में कार्यरत थीं और पिछले दो वर्षों से मड़ियांव थाने में ड्यूटी पर थीं. वह लखनऊ के सर्वोदयनगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थीं. 27 मई की सुबह उनका शव उनके कमरे में फंदे से लटका मिला.

मृतका के परिजनों ने इस आत्महत्या के लिए अमरोहा निवासी युवक सत्वंत को जिम्मेदार ठहराया है. परिजनों का आरोप है कि सत्वंत ने महिला सिपाही को लंबे समय से ब्लैकमेल किया, शारीरिक शोषण किया और करीब 12.5 लाख रुपये भी ऐंठ लिए. इस संबंध में गाजीपुर थाने में सत्वंत के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, शोषण और धोखाधड़ी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: TET पास प्रिया दीक्षित ने की आत्महत्या... सुसाइड नोट में पति और सिस्टम पर उठाए सवाल

इस गंभीर मामले पर जॉइंट कमिश्नर क्राइम बबलू कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में महिला सिपाही के मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान होने की पुष्टि हुई है. आरोपी सत्वंत की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष और गहराई से जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement