scorecardresearch
 

पेट डॉग को खुला छोड़ने पर हुई बहस, घर से बंदूक लेकर लौटा कुत्ते के मालिक, युवक को मारी गोली

गाजियाबाद में पालतू कुत्ते को बिना पट्टे के घुमाने को लेकर विवाद हो गया. आपत्ति जताने पर आरोपी अरविंद बंसल ने प्रवीण कुमार पर गोली चला दी, जो उसके पैर में लगी. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया और आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
X
पेट डॉग को खुला छोड़ने पर हुई बहस तो युवक ने चला दी गोली (Photo: Representational)
पेट डॉग को खुला छोड़ने पर हुई बहस तो युवक ने चला दी गोली (Photo: Representational)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पालतू कुत्ते को लेकर विवाद में एक शख्स ने अन्य पर गोली चला दी. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक पालतू कुत्ते के मालिक पर मामला दर्ज किया गया है. उसने यहां एक गांव में अपने कुत्ते को बिना पट्टे के घुमाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति के हमला कर दिया.

लोनी के सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने कहा, 'अरविंद बंसल मंगलवार रात अपने कुत्ते को बिना पट्टे के घुमा रहे थे. जब शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार ने इस पर आपत्ति जताई, तो बंसल को अपमान महसूस हुआ. बाद में वह बंदूक लेकर लौटा और कुमार पर गोली चला दी. गोली कुमार के बाएं पैर की पिंडली की मांसपेशी में, घुटने के नीचे लगी.'

एसीपी ने बताया कि घायल को अस्पताल ले जाया गया है. साथ ही कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब पालतू कुत्ते को लेकर विवाद हुआ हो. पहले भी कई बार दिल्ली एनसीआर की सोसाइटीज में पालतू कुत्तों के हमले और फिर अन्य नागरिकों द्वारा बवाल के मामले सामने आते रहे हैं.

कई मामलों में हाथापाई और खूनी हिंसी भी देखने को मिली है. ऐसे में रेजिडेंशियल इलाकों में लोग दो धड़ों में बंट जा रहे हैं- एक जिन्हें कुत्तों से प्रेम है दूसरे जिन्हें कुत्तों से परेशानी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement