scorecardresearch
 

नोएडाः BMW से उतरी और दुकान के सामने रखा गमला चुरा ले गई महिला, लोगों ने टोका तो कहा- हर दिन गमला ले जाऊंगी, Video

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला रात के समय BMW कार से उतरकर एक दुकान के बाहर रखे गमले को चुरा लेती है. यह घटना लगभग रात 12 बजे की बताई जा रही है.

Advertisement
X
दुकान के सामने से गमला उठाती महिला. (Video Grab)
दुकान के सामने से गमला उठाती महिला. (Video Grab)

नोएडा में एक महिला द्वारा BMW से उतरकर गमला चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. महिला एक दुकान के बाहर रखा गमला चुरा रही थी, कुछ लोगों ने टोका तो उसने हैरानी भरा जवाब दिया.

यहां देखें Video

जानकारी के अनुसार, यह मामला नोएडा के सेक्टर 18 का है. यहां का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, उसमें महिला जिस समय गमला चुरा रही थी तो कुछ लोग उसकी कार के पास आकर खड़े हो जाते हैं.

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला धीरे-धीरे BMW से बाहर आती है और सीधे उस दुकान की ओर बढ़ती है, जहां गमला रखा हुआ था. वह बेखौफ होकर गमले को उठाने लगती है और फिर गमला ले जाकर कार में रख लेती है. 

इस दौरान वहां खड़े कुछ लोग इस घटना को नोटिस करते हैं और उसकी कार के पास आकर खड़े हो जाते हैं. इन लोगों के टोकने पर महिला ने जवाब में कहा, मैं हर दिन एक गमला ले जाऊंगी. यह जवाब सुनकर लोग भी हैरान हो जाते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लग्जरी कार से आकर G-20 का गमला चुराने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए फ्लॉवर पॉट

इस मामले को लेकर लोगों का कहना है कि जब उन्होंने महिला को टोका तो महिला ने जवाब दिया कि मैं हर दिन एक गमला ले जाऊंगी. जानकारी ये भी सामने आ रही है कि यह महिला अब तक दो गमले चुरा चुकी है.

इस घटना के बाद वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया है और इसे लेकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग महिला के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि, इस घटना को लेकर अब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इस घटना पर अभी तक पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement