scorecardresearch
 

'पत्नी रोज शराब पीने की करती है जिद', परेशान पति करवाचौथ पर पहुंचा थाने, मांगा इंसाफ

यूपी के झांसी में करवाचौथ के दिन एक युवक थाने पहुंच गया और पत्नी के खिलाफ इंसाफ की गुहार लगाई. पीड़ित ने कहा कि उसकी पत्नी रोज शराब पीने की जिद करती है और जबरदस्ती उसे भी पिला देती है, शख्स ने कहा कि इस महंगाई के दौर में वो रोज पत्नी को शराब नहीं पिला सकता लेकिन वो मानने के लिए तैयार नहीं होती है.

Advertisement
X
पत्नी से परेशान युवक इंसाफ पाने पहुंचा थाने
पत्नी से परेशान युवक इंसाफ पाने पहुंचा थाने

यूपी के झांसी में करवाचौथ पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक युवक ने महिला थाने में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने कहा कि उसकी पत्नी रोज शराब पीने की जिद करती है. दोनों पक्षों की बात सुनकर महिला थाना प्रभारी ने किसी तरह उन्हें समझाया.

पति ने करवाचौथ पर लगाई इंसाफ की गुहार

दरअसल झांसी के महिला थाने में परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधिकारी पारिवारिक झगड़ों को सुलझा रहे थे. इसी दौरान झांसी के वीरांगना नगर में रहने वाला एक युवक भी पहुंचा था. उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी शराब पीने की आदी है और शाम होते ही वह नशा करने लगती है.

'इतनी महंगाई में रोज शराब नहीं पिला सकता'

उस शख्स ने आरोप लगाया कि पत्नी जबरदस्ती उसे भी शराब पिलाकर नशे में धुत कर देती है. शख्स ने कहा कि इस बढ़ती महंगाई में वो रोज-रोज पत्नी को शराब नहीं पिला सकता है, लेकिन पत्नी शराब पीने की जिद करती है.

पीड़ित ने कहा कि उसने अपनी पत्नी को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वो मानने को तैयार नहीं है जिसके बाद मजबूर होकर उसे यहां आना पड़ा है. जब इस पूरे मामले में महिला थाना प्रभारी किरन रावत से फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने ऐसा कोई मामला आने से इनकार कर दिया.

Advertisement

रविवार को था करवाचौथ

हालांकि उन्होंने बताया कि परामर्श केन्द्र में परिवार जोड़ने का प्रयास किया जाता है. ऐसा मामला उनकी संज्ञान में नहीं आया है लेकिन फिर भी वो इसके बारे में पता लगा रही हैं. बता दें कि रविवार को देश के कई राज्यों में करवाचौथ का व्रत मनाया गया. महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं और रात को चांद देखकर पति के हाथों पानी पीकर अपना उपवास तोड़ती हैं.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement