scorecardresearch
 

भांजे की शादी में मामा की हत्या, सैकड़ों लोगों के सामने मार दी गोली

भांजे की शादी में मामा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारे दुल्हन पक्ष के लोग निकले. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक भी बरामद कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
मृतक युवक बजरंगी (File Photo).
मृतक युवक बजरंगी (File Photo).

उत्तर प्रदेश के देवरिया में शादी में द्वारपूजा के दौरान मामूली कहासुनी होने पर दूल्हे के मामा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फायर दुल्हन के रिश्तेदार ने किया था. दुल्हे का मामा गोरखपुर से शादी में शामिल होने के लिए पहुंचा था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही जिस बंदूक से फायर किया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है. 

दरअसल, गोरखपुर जनपद के थाना खजनी क्षेत्र के ग्राम उनवल के रहने वाले लालजी साहनी के बेटे की बारात 16 मई को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बौरडीह ग्राम के स्वर्गीय नवनाथ निषाद के घर आयी थी. रात करीब 11 बजे बारात लड़की वालों के यहां पहुंची. इसके बाद दूल्हे के द्वारपूजन की रस्म निभाई जाने लगी.

मामूली कहासुनी में मारी गोली

इस दौरान दोनों पक्ष के लोग वहां पर बैठे हुए थे. तभी दुल्हन पक्ष के रिश्तेदार गोरखपुर के थाना झंगहा के दुबौली गांव के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश निषाद और उसके भतीजे रामरतन निषाद की गोरखपुर जनपद के महेशरा के रहने वाले दूल्हे के मामा बजरंगी निषाद से किसी बात पर कहासुनी हो गई.

गुस्साए ओमप्रकाश ने अपने भतीजे से बजरंगी को गोली मारने को कहा और भतीजे ने दूल्हे के मामा बजरंगी पर फायर कर दिया. बंदूक से निकली गोली बजरंगी के पेट में लगी और फिर जमीन पर जा गिरा. खून से लथपथ बजरंगी को तत्काल ही रुद्रपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज देवरिया के लिए रेफर कर दिया.  यहां से भी प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बजरंगी को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया, लेकिन गोरखपुर के रास्ते में ही बजरंगी की मौत हो गई.

Advertisement
शादी का कार्ड.
शादी का कार्ड.

आरोपी किए गए गिरफ्तार

इधर, हत्याकांड को अंजाम देने वाले ओमप्रकाश निषाद और रामरतन निषाद मौके से भाग निकले थे. घटना की सूचना पुलिस को भी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दूल्हे के पिता लालजी साहनी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है. उनके पास से लाइसेंसी बंदूक भी पुलिस ने बरामद की है. 

हर्ष फायरिंग में मौत होने की कही जा रही बात

वहीं, इस घटना में दूल्हे के मामा की हर्ष फायरिंग में मौत होने की बात कही जा रही है. पुलिस को जानकारी लगी है कि द्वार पूजन के दौरान हर्ष फायर किया जा रहा था. इसी दौरान बंदूक से चली गोली नाल में ही फंस गई. इस दौरान बंदूक को लोड करने के दौरान नाल में फंसी गोली चल गई और दूल्हे के मामा को लगी थी. 

लड़की का परिवार.
लड़की का परिवार.

एसपी का यह है कहना

मामले पर एडिशनल एसपी राजेश सोनकर का कहना है कि जनपद देवरिया के थाना रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बौरडीह में जनपद गोरखपुर के संग्रामपुर से बारात आई थी. इसी दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. गोली चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

बारात लौटी वापस

इस घटना के बाद हाथों में मेहंदी लगाए दुल्हन बैठी ही रही और बारात वापस लौट गई. बेटी की शादी नहीं हो पाने के कारण परिवार मायूस है. उन लोगों का कहना है कि ऐसी घटना हो जाएगी इसका किसी ने सोचा भी नहीं था.

 

 

Advertisement
Advertisement